PM नरेंद्र मोदी का संत रविदास जयंती पर दिखा अलग अंदाज, महिलाओं के साथ भजन गाते नजर आए, देखें वीडियो

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो हर बार आक्रमक रवैया में नजर आते हैं, लेकिन कभी-कभी उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार संत रविदास की जयंती पर अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए और श्रद्धांजलि देने के साथ ही देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में भजन गा रही महिलाओं के साथ जमीन पर बैठे हुए नजर आए जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा अलग अंदाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तबके के लिए कई तरह की योजनाएं चलाकर लाभ देने की कोशिश में लगे। वही कभी-कभी उनका आक्रमक रवैया देखने को मिल जाता है, लेकिन बुधवार को संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने रविदास के दर्शन किए और सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भजन गा रही महिलाओं के साथ नीचे जमीन पर बैठे हुए नजर आए।

महिलाओं के साथ भजन गाते नजर आए पीएम

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में भजन गा रही महिलाओं के साथ नीचे जमीन पर बैठकर झींका बजाने के साथ ही भजन गाते हुए नजर आए। इसका वीडियो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही अब इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वही इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने इस अंदाज में लिखा ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीन पर बैठकर झींका बजाने और भजन गाने का अंदाज देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने आप को ट्वीट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा… मोदी जी कि यही सरलतम मन को छू जाती है।

google news

गौरतलब है इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि प्रेषित की। इसके साथ ही उन्होंने एक ब्लॉग भी लिखा जिसे लिखते हुए शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय कोरोना पॉजिटिव है और वहां आइसोलेट रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।