पंचतत्व में विलीन लता मंगेशकर, पीएम से लेकर इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, केन्द्रीय मंत्री ने कहीं ये बड़ी बात

भारत रत्न स्वर कोकिला का अस्पताल में इलाज के दौरान 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। रविवार देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़े दिग्गजों मौजूद रहे और उन्होंने स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी गई। लता मंगेशकर को उनके भांजे ने अंतिम संस्कार किया। दरअसल लता मंगेशकर ने 36 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाकर अपनी पहचान बनाई थी इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी।

google news

स्वर कोकिला लता मंगेशकर देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क मेंपंचतत्व में विलीन हो गईलता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके भांजे ने मुखाग्नि दी है। लता मंगेशकर के जाने से प्रधानमंत्री से लेकर राजनीति के बड़े दिग्गजों ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रद्धाजंलि देने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचें है।

इन्होंने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

भारत रत्न प्राप्त एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दो मिनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लता मंगेशकर का जाना संगीत की दुनिया में बड़ी रिक्तता पैदा कर दी। लता मंगेशकर मध्यप्रदेश की बेटी थी। बेटी होने का दायित्व उन्होंने हमेशा निभाया। दिवगंत आत्मा की शांति के लिए मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईश्वर से विन्रम प्रार्थना की।

लता जी ने भारत का अभूतपूर्व गौरव बढ़ाया

वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी की तरफ से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी लता जी को विन्रम श्रद्धांजलि दी। वीडी शर्मा ने कहा कि लता जी ने संगीत के क्षेत्र में भारत का अभूतपूर्व गौरव बढ़ाया।

google news