​मुख्यमंत्री शिवराज ने MP को दी बड़ी सौगात, होली से पहले इन जिलों में शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा, इन्हें मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2022 में हर वर्ग को राहत देने में लगे है। इसी बीच अब होली से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने छोटे जिलों को लाभ देने के लिए बड़ी योजना बना ली है। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की है। जिनमें मुरैना, शिवपुरी, ओरछा, कान्हा ,पन्ना और महेश्वर जिले शामिल है।

google news

इन जिलो में शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने से इन छोटे जिलों को पर्यटन को बढ़ावा देने में सुखद अनुभूति होगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर से शिवपुरी, पन्ना टाइगर रिजर्व, जबलपुर से कान्हा, खजुराहो से ओरछा और मुरैना के ऐतिहासिक स्थल सहित महेश्वर में हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू की जाएगी।

इंदौर-गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा कर अनुरूप देश में उड़ान योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। जिससे आम नागरिक के हवाई यात्रा का सपना भी पूरा होगा और अब छोटे शहरों में भी हेलीकॉप्टर की सेवा कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2022 में सौगात की झड़ी लगा रहे, जहां बीते दिनों उन्होंने मध्य प्रदेश को सड़क की सौगात दी है तो वहीं अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को इंदौर गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट की सौगात दी है। जिससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थलों पर आवागमन बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली वैभवशाली और संपन्न मध्य भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, गोवा, पुणे को नई उड़ानों की सौगात दी है। इसके साथ ही पुणे, मुंबई ,जबलपुर से मुंबई दिल्ली हैदराबाद के लिए उड़ाने शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश भर में आगे भी निरंतर कार्य चलते रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, गोंदिया, हैदराबाद, फ्लाइट शुरू करने के लिए फ्लाईबिग एयरलाइंस को शुभकामनाएं दी है।

google news