अयोध्या काशी की या​त्रा के लिए रवाना हुए 400 वृद्धजन, मंत्री उषा ठाकुर और विधायकों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में फिर से तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। शुक्रवार को शिवराज सरकार के खर्च पर 400 बुजुर्गों को अयोध्या काशी के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से भेजा है सभी यात्रियों का ढोल ताशे और जय श्रीराम के जयघोष के साथ रवाना किया गया है। इस दौरान एक अलग ही माहौल नजर आया। वहीं मध्य प्रदेश की संस्कृतिक एवं पर्याटन मंत्री उषा ठाकुर ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना को कुछ दिनों पहले ही शुरू करने के निर्देश दिए थे जिसमें अब इस योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थों के दर्शन कराए जा रहे हैं।

google news

मंत्री और विधायकों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

दरअसल शुक्रवार को सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, इंदौर विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विजय शर्मा, तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं रमेश मेंदोला और मंत्री उषा ठाकुर ने तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को शुभकामनाएं दी और उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए रवाना किया है। इस मौके पर तीर्थ दर्शन कर रहे यात्रियों में काफी खुशी देखी गई इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

यात्री बोले-ये योजना किसी वरदान से कम नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग के बाद करीब 400 बुजुर्गों को काशी विश्वनाथ की यात्रा पर भेजा गया है। इस दौरान यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह योजना हम वृद्धों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब हम संगठित होकर किसी एक तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो उसका वातावरण कुछ अलग ही होता है और अद्भुत वातावरण बनता है। ऐसे विचार व्यक्त करते हुए बड़ी भमोरी निवासी गोवर्धन पवार, श्यामलाल, अंजनी नगर निवासी अशोक, राम नगर निवासी साहेबराव तथा आसू गायकवाड ने अपनी खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

आर्थिक राजधानी इंदौर में काशी की इस यात्रा के लिए अद्भुत उत्साह देखा गया ।जिले से करीब 2200 आवेदन इस योजना के लिए प्राप्त हुए थे जिसमें लॉटरी के माध्यम से 400 यात्रियों का चयन कर उन्हें यात्रा पर रवाना किया गया है। बता दें की ट्रेन इन यात्रियों को वापस 3 मई को लेकर आएगी। इसका पूरा खर्च राज्य शासन की तरफ से किया जा रहा है। वहीं इसकी देखरेख के लिए शासकीय आठ सेवकों को भेजा गया है जो इनकी देखभाल करेंगे। साथ ही इनमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेंगे ।इसके साथ ही इनके ठहरने खाने-पीने की सारी व्यवस्था की जाएगी।

google news