मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, इन जिलो में खुलेंगे 2 नए कॉलेज, मिलेगी ये सुविधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक की जानकारी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई है। इसके साथ ही सीएम स्वेच्छानुदान 200 करोड रुपए होगा। इसके साथ ही एमएसएमई से संबंधित औद्योगिक क्लस्टर से अब टीएनसीपी यानी नगर एवं ग्राम निवेश संचालन की भूमिका भी खत्म कर दी गई है। इसके साथ ही उद्योग आयुक्त के स्तर पर ही विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

google news

बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि डेढ़ सौ करोड़ से बढ़ाकर अब 200 करोड रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही विधायक के स्वेच्छानुदान की राशि 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख हो गई है। इतना ही नहीं विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले जहां एक करोड़ 85 लाख रुपए मिलती थी। उसे अब बढ़ाकर 2 करोड़ 50 लाख रुपए करने का फैसला लिया है।

इन जिलों में 2 नए कॉलेज को मंजूरी

कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने देते हुए बताया कि अब मध्य प्रदेश में 2 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गई है। जिसमें पहला कॉलेज उज्जैन और दूसरा बुधनी में खोला जाएगा। उज्जैन में 100 एमबीबीएस सीट के लिए मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा तो वहीं बुधनी में भी 100 एमबीबीएस सीट के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 23 और विकास खंडों में नई आईटीआई खोलने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई है।

राजधानी भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देने की स्वीकृति दी गई है। बैठक में जबलपुर के मध्यम सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही गई है। बता दें कि गुना से आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए अनुग्रह सहायता राशि दी जाएगी।

google news