मध्यप्रदेश के 45 जिलों में होगी आफ़त की बारिश, इन 21 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 21 जिलों में घनघोर बारिश होने के साथ ही जल भराव और जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। 24 जिलों में मूसलाधार बारिश गिरेगी जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। मध्य प्रदेश के 52 में से 45 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से जानकारी मिली है कि 23 और 24 अगस्त को मौसम सामान्य हो जाएगा।

google news

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, सीहोर, शिवपुरी, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, दमोह, नरसिंहपुर एवं जबलपुर में घनघोर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है, जबकि कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होने वाली सभी गतिविधियों को स्थगित कर दें ,बारिश और बहते हुए पानी से बचे रहने की भी अपील कर रहे हैं।

इसके अलावा नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, बालाघाट, धार, देवास में अति बारिश की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बिटेब24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई जिले में बारिश देखने को मिली है। इसमें नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग को उसके साथ ही इंदौर संभाग भी शामिल है।

वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी मे)

इस समय अगर मध्य प्रदेश में बारिश की बात करें तो कई जिलों में वर्षा के प्रमुख आंकड़े पेश किए गए हैं जिनमें निवाड़ी अनूपपुर पन्ना मोहनगढ़ चंदेरी में 15 बेनीबारी में 16 वेंकट नगर में 14 अमरपुर बिछोर में 13 पठारी जयपुर पुष्पराजगढ़ करेली पाली डिंडोरी में 12 परवतीपुर शाहपुरा मझौली में 10 सेमी तक बारिश हुई है

google news