मध्यप्रदेश के इंदौर की 4 वर्षीय आदिरा ने बनाया इंटरनेशनल रिकॉर्ड, टैलेंट जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान, मां कही ये बात

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रहने वाली 4 साल की आदिरा पोरवाल जिसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है । दरअसल इस बच्ची ने 15 अंकों की 5 संख्याओं को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डिजिट सिस्टम से पढ़कर रिकॉर्ड बनाया है। आदिरा केजी-1 में पढ़ती है लेकिन दिमाग कंप्यूटर से तेज है। यहां बिलियन ट्रिलियन समझती है तो वहीं संघ और पदम जैसी संख्याओं को भी जानती है जो हमें नहीं पता रहता है। अधीरा ने 15 की बजाय 19 तक की संख्या आसानी से पढ़कर सुना देती है।

google news

आदिरा का बड़ा होकर डॉ. बनने का सपना

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रहने वाली है 4 साल की नटखट बच्ची आदिरा पोरवाल जिसने अपने नाम एक इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया है। जिस उम्र में खेलने की उम्र होती है उस उम्र में इस बच्ची ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। इसके साथ ही अधीरा अपने शब्दों में कहती है कि वहां बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं उनकी उपलब्धि के पीछे मां पायल पोरवाल और उनके टीचर निहारिका जोशी का सबसे बड़ा हाथ है।

बैंक कैसियर का काम करती है मां पायल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिरा की मां इंदौर में बैंक कैसियर का काम करती है। वहीं पिता बिजनेसमैन है वह बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर का काम करते हैं। आदिरा की मां का कहना है उनकी बेटी बचपन से ही नटखट है। इसके पीछे टीचर निहारिका जोशी ने मैजिक गणित सिखाया अब वहां अंतर्राष्ट्रीय डीजी ट्रेडिंग के साथ-साथ उनकी प्लेस वैल्यू भी बता देती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिरा इंग्लिश डिजिट के साथ-साथ यहां बाहर थे प्रणाली के संस्था प्रधान के अनुसार भी आसानी से पढ़ लेती है। आदिरा पहले वीडियो सूट नहीं करने देती थी लेकिन मां पायल ने कहा कि यदि वहां पढ़ाई करेगी तो मोदी जी उसे मेडल देंगे इसके बाद से वहां मन लगाकर पढ़ाई करती है। आदिरा की मासूम आंखें नंबर और संख्या को बड़ी तेजी से पढ़ती है और उतनी ही फुर्ती से वह तुरंत बता देती है कि संख्या कौन सी है। बहरहाल अभी छोटी उम्र में है, लेकिन आगे जाकर और भी कई बड़े कारनाम कर सकती है।

google news