सफारी, स्कार्पियों, बोलेरो खरीदनें का सुनहरा मौका, ये सरकारी विभाग बेच रहा 100 से अधिक वाहन, कीमत महज 55 हजार रुपए

अगर आप कोई पुराना वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं इसके लिए सरकारी विभाग आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। सरकारी विभाग के द्वारा सफारी स्कार्पियो बोलेरो समेत 100 से अधिक जप्त वाहनों की नीलामी शुरू हो रही है। इन वाहनों की कीमत महज 55000 रुपए से शुरू हो रही है। अगर आप नीलामी में इन वाहनों को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। 27 सितंबर सुबह साढ़े 10 बजे इसकी नीलामी शुरू होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी। वहीं बचे हुए शेष वाहनों की पुनाः नीलामी 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक की जाएगी।

google news

इन वाहनों को खरीदनें का मिलेगा मौका

अगर आप कोई पुराना वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इस नीलामी में स्कार्पियो, बोलेरो, सफारी समेत 100 से अधिक वाहन खरीदने को मिल जाएंगे। यह वाहन वो है जिन्हें कई थानों के द्वारा जब्त किया गया है, लेकिन इनके मालिक का अभी तक पता नहीं चला है और इन वाहनों को लेने के लिए मालिक भी नहीं पहुंचा है। ऐसे में समय-समय पर सरकारी विभाग इन वाहनों की नीलामी करता है। अगर आप वाहन खरीदते हैं तो आपको महज 55000 रुपए से शुरुआती कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे।

इतने वाहनों की लिस्ट की जारी

दरअसल कई बार होता है कि यातायात थाना पुलिस के द्वारा वाहनों को जब्त कर लिया जाता है, लेकिन बाद में इन वाहनों को छुड़ाने के लिए इनका मालिक नहीं पहुंचता है। ऐसे में कई दिनों बाद इन वाहनों को पुलिस के द्वारा नीलामी में रखा जाता है और जो इच्छुक लोग होते हैं। वहां इन्हें खरीद लेते हैं इस नीलामी में पहले 20 वाहनों की लिस्ट जारी की गई है। इसके बाद 48 वाहनों की लिस्ट 82 वाहनों की लिस्ट 111 वाहनों की लिस्ट जारी की गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास यह बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है।

नीलामी में खरीदे जाने वाले इन वाहनों के लिए भी कुछ नियम शर्ते लागू की गई है। उपयुक्त वाहनों के विरुद्ध अगर सक्षम न्यायालय में मामला दायर किया गया है या विचाराधीन है तो वैसे मामले में साक्ष्य के साथ उसकी सूचना बान मालिक को नीलामी समिति के समक्ष या उत्पाद कार्यालय पूर्णिया में नीलामी के निर्धारित तिथि के पूर्व तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।इसके अलावा डाक मैं भाग लेने वाले डॉककर्ता को 25 सितंबर शाम 5 बजे तक अगर धन की राशि अधीक्षक उत्पाद पूर्णिया के कार्यालय में नगद बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगी।

google news