MP: युवाओं के लिए शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 5 अप्रैल को लांच होगी ये महत्वपूर्ण योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कई तरह के जतन कर रही है। इसी बीच अब युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर आई है जिससे आने वाले समय में युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। बता दें कि यह योजना पहले 29 मार्च को लांच होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

google news

5 अप्रैल को होगा इस योजना का शुभारंभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं के लिए हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन कर रही है। जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य रोजगार से जोड़ा जा रहा है। वहीं 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का शुभारंभ करेंगे जिससे मध्य प्रदेश के कई युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के पी. नरहरि ने कहा कि 5 अप्रैल को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उदम कांति का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण सभी टीवी चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। वहीं इस को दिखाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा भी तैयारी की जा रही है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को स्वयं के रोजगार के लिए 1 लाख से 50000 तक का लोन दिया जाएगा। वहीं सरकार बैंक गारंटी के साथ 3% तक ब्याज अनुदान भी देगी। वहीं इस योजना के सभी लाभार्थियों को आमंत्रित करने के साथ ही उन्हें स्वीकृति एवं वेतन पत्र वितरित किए जायेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की थी। जिसे अब अमल में लाया जाएगा। इस योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाए जाने की बात कही थी। बहरहाल ऐसा ही हुआ और अब इस योजना से कई हितग्राहियों को लाभ देने की कोशिश की जाएगी।

google news