इंदौर टीआई की गजब की मिसाल, भाई ने 47 साल से राखी नहीं बंधवाई तो तेहजीब काजी ने 47 पुलिसकर्मियों के साथ बहन बनाकर भेंट किया उपहार

रक्षाबंधन पर्व भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त 2022 को मनाया गया। ऐसे में रक्षाबंधन से जुड़ी मध्यप्रदेश की एक खबर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जहां सगे भाई ने राखी पर बड़ी बहन से मुंह मोड़ लिया ।नाराज बहन ने अपना घर छोड़कर आश्रम जाने की ठान ली ।इस समय इंदौर के टीआई ने उससे ना सिर्फ राखी बंधवाई, बल्कि हर साल के हिसाब से 43 पुलिसकर्मियों ने भी राखी बनवाई और मीठा मुंह करा कर उन्हें उपहार दिया गया।

google news

2 जोड़ी कपड़े लेकर लीला ने छोड़ा घर

दरअसल हम बात कर रहे हैं धार जिले के मनावर में रहने वाली 43 साल की लीला की। शुक्रवार को भाई से नाराज होकर उन्होंने अपना घर छोड़ दिया ।तीन बहनों में सबसे बड़ी लीला है और भाई ने कभी उनसे राखी नहीं बंधवाई है। इस बार उसने वृद्ध आश्रम जाने का फैसला किया। 2 जोड़ी कपड़े लेकर घर से निकल गई ।इंदौर आई लीला को नौलखा बस स्टैंड पर रोता देख बस चालकों ने टीआई तहजीब काजी को बुलाया ।इसके बाद मौके पर महिला कांस्टेबल ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि 43 सालों से उनके भाई ने राखी नहीं बंधवाई।

टीआई समेत 43 पुलिसकर्मियों ने बंधवाई राखी

टीआई ने थाने में रक्षाबंधन का पर्व मनाया और लीला से राखी बंधवाई। टीआई का राखी को बांध लीला की आंखें भर आई और कहा उसने 43 साल से राखी नहीं बांधी थी। इसके बाद टीआई ने 47 पुलिसकर्मी एकत्रित किए और बारी बारी से सबको राखी बंधवाई और छोटी बहन समझकर उपहार भी दिया और सा सम्मान उन्हें वृद्ध आश्रम छोड़ा गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तहजीब काजी हर समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर तो कभी सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभाते हैं। ऐसे में अब टीआई तहजीब काजी एक महिला से राखी बंधवाते हुए नजर आए हैं ।नौलक्खा स्थित दृष्टिबाधित केंद्र पर भी पुलिसकर्मियों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। टीआई के अनुसार करीब 75 युवक रहते हैं, लेकिन करीब 37 लोग ऐसे थे जो किसी कारणवश घर नहीं गए। बहन नहीं होने से आश्रम में ही थे। संयोगितागंज थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी अनुराधा यादव, शालिनी मोनिका और अरुणा उनके लिए राखियां लेकर पहुंची और उन्होंने सभी युवकों को राखी बांधी। इस दौरान उन लोगों की आंखें भर आई बहनों का प्यार पाकर सभी बहुत खुश नजर आए।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी इंदौर के टीआई तहजीब काजी कुछ लोगों की मदद कर चुके एक समय जोमैटो में काम करने वाले एक बच्चे को देखकर उन्होंने बाइक दिलवा दी ऐसे में अब जब अपने भाई से नाराज होकर घर छोड़ कर आई महिला से राखी बंधवा कर छोटी बहन के रूप में उसे उपहार भेंट किया है इतना ही नहीं टीआई ने हर साल राखी बंधवाने का भी वादा किया है