BSNL ने निकाला गजब का धांसू प्लान, मजह 107 रुपये में 84 दिन चलेगा मोबाइल, डाटा-कॉलिंग सब कुछ फ्री

देश की कई टेलीकॉम कंपनियां इस समय नए प्लान निकाल रही है। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो अपने ग्राहकों को कई सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है। इसी बीच हम आपको लोगों के भरोसेमंद कंपनी बीएसएनएल के सबसे धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। अभी तक इस प्लान को एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया भी नहीं निकाल पाई है। आखिर यह प्लान कैसा है और ग्राहकों को कितनी सुविधा मिल रही है आइए जानते हैं।

google news

बीएसएनएल ने निकाला है 107 रुपये का प्लान

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई सस्ते प्लान पेश करती है। ऐसे में अब ग्राहकों को लिए डाटा कॉलिंग समेत कई तरह के फायदे मिले ऐसा प्लान पेश किया है। बीएसएनएल ने अब 107 रुपये वाला एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान निकाला है। जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 60 दिनों के लिए फ्री बीएसएनल ट्यून्स के साथ 100 मिनट की फ्री वॉइस कॉल के साथ ही 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिल रहा है।

इस प्लान में मिलेगा काफी फायदा

बीएसएनएल ने इससे पहले एक और सस्ता प्लान निकाला था जिसमें ग्राहकों को काफी बेनिफिट मिल रहा है। ऐसे में 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान निकाला गया है। जिसमें प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 100 s.m.s. भी प्रदान कर रहे हैं जिसकी वैलिडिटी 4 दिनों की रहेगी। इसके साथ ही 247 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी निकाला गया है जिसमें ग्राहकों को कुल 50 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, 50gb डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड 80 केबीपीएस तक कम हो जाती है। वॉइस कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दिए जा रही है। वहीं डेली 100 s.m.s. की सुविधा के साथ 30 दिनों की वेलिडिटी मिल रही है।

इसके अलावा 298 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर भी बीएसएनएल की तरफ से दिया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 1GB इंटरनेट डाटा जबकि वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। यह स्पेशल वाउचर की वैलिडिटी 56 दिनों की रहेगी। अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक है तो जल्दी करें और इस प्लान को आज ही अपने मोबाइल में डलवा कर इन सभी सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

google news