टाॅप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर होते-होते बचे मुकेश अंबानी, गौतम अडानी की सूची में स्थिति और मजबूत

इस समय फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसने दुनिया के अरबपतियों की सूची में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इसमें भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की संपत्ति में भारी गिरावट के चलते दुनिया के 10 अमीरों की सूची में बाहर हो गए थे। हालांकि बाद में मुकेश अंबानी की नेट वर्क फिर से बड़ी और उन्होंने दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में दसवां स्थान हासिल कर लिया। मुकेश अंबानी की नेटवर्क की बात करें तो अब 88.5 अरब डालर हो गई है। जबकि भारत और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी अभी पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं वॉरेन बफे सूची में फिसल कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

google news

इन अरबपतियों की संपत्ति में उलट-फेर

एशिया के सबसे बड़े और अमीर उद्योगपतियों में गौतम अडानी की संपत्ति की बात करें तो करीब 7.3 अरब डालर का उछाल देखने को मिला है ।वहीं अंबानी की संपत्ति में भी 1.1 अरब डालर उछाल आया है। अगर एलन मस्क की बात करें तो बड़े लूजर रहे। इनकी संपत्ति में 11.9 डॉलर की सेंध लग गई है। वहीं अदानी ग्रुप के सभी लिस्टेड शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। यानी कि इनके शेयरों में 16 फ़ीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। जिसमें सबसे अधिक तेजी ग्रीन के शेयरों में देखी गई है। अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएससी पर 15.77 प्रतिशत बढ़कर 2224 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि अडानी टोटल गैस के शहरों में इंट्राडे में 9% तक की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह बीएसई पर 52 वीक हाई 2775.5 रुपए पर पहुंच गई है।

देखिए टॉप 10 अमीरों की सूची

अगर हम टॉप 10 शीर्ष पर बने अमीरों की दौलत की बात करें तो सबसे अधिक संपत्ति एलन मस्क के पास है। जोकि 226.0 अरब डालर हैं ।इनके बाद बर्नार्ड अनार्ल्ड की संपत्ति 148.7 अरब डालर, जैफ बेजोस 137.5 अरब डालर, बिल गेट्स 12450 अरब डॉलर, लैरी एलिसन 98 अरब डालर, गौतम अडानी 112.3 अरब डालर, वॉरेन बफे 96.8 अरब डॉलर, मुकेश अंबानी 88.5 अरब डालर और सर्गेई ब्रिन 9859 अरब डॉलर है।

इस समय एशिया की सूची में अरबपतियों में भले ही गौतम अडानी आगे निकल गए हो, लेकिन रिलायंस अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में बनी हुई है ।मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री यानी आरआईएल अभी भी बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मानी गई है। रिलायंस 19 लाख करोड रुपए पूंजीकरण का स्तर भी छू चुकी है। फिलहाल उसका पूंजीकरण अभी 19 लाख करोड़ रुपए से कम है।

google news