अब भूल जायेंगे AC-पंखा, बाजार में आ गई ‘एसी चादर’ जो बेड पर बिछते ही देगी बर्फ जैसी ठंडक, जानिए कीमत और खासियत
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और कहीं से भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में लोग अपने घर में एसी और कूलर की हवा ले रहे हैं, लेकिन अगर आपके घर में एसी और कूलर नहीं चल रहा है या बिजली चले जाएं तो आप चादर का इस्तेमाल कर गर्मी से बच सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि चिलचिलाती गर्मी में यह कैसी चादर होगी जिससे कि आप गर्मी भूल जाएंगे। दरअसल गर्मी से बचाने के लिए अब बाजार में एक एसी चादर आ गई है जिसे बेड पर बिछाते ही बर्फ की तरफ ठंडी हो जाती है और उस पर लेटने के बाद जून-जुलाई में भी आपको ठंड लगने लगेगी।
एसी चादर से गर्मी में ठंडी का होगा एहसास
दरअसल बाजार में इस समय गर्मी से बचने के लिए कई कूलर, पंखे और ऐसी निकाले जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक छोटा एसी निकाला था जिसे आप कॉलर में लगाकर गर्मी से बच सकते हैं, लेकिन अब अगर आप घर में सो रहे हैं और बेड पर काफी गर्मी लग रही है तो बाजार में एक शानदार ‘एसी चादर’ आ गई है जिसे आप अपने बेड पर बिछाते है तो बर्फ की तरह ठंडी हो जाएगी। यह चादर बर्फ की तरह ठंडी होती है जिससे आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा।
जानिए इस ‘एसी चादर’ की कीमत
अगर इस एसी चादर को खरीदने का सोच रहे हैं तो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी। अमेजॉन से खरीदते हैं तो यह चादर आपको भारी डिस्काउंट के साथ मिल सकती है। इसकी कीमत 699 रुपये है। अगर आप अमेजॉन से ऑर्डर करते हैं तो 2 दिन में आपके घर पहुंच जाएगी और यह कैसे काम करती है। यह शायद आप अंदाजा नहीं लगा सकते, लेकिन यह काफी आरामदायक होती है। इसे बेड पर बिछाने के बाद आपको कूलर और एसी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जानिए इस खास ‘एसी चादर’ की खासियत
दरअसल आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसी क्या खासियत है तो आपको बता देते हैं कि यह चादर बिल्कुल खामोश रहता है। इसमें कोई आवाज नहीं है इसे बनाने में कूलिंग जेल का इस्तेमाल किया गया है जो कि ओढ़ने के बाद गर्मी की जगह ठंडक होने लगती है। वहीं सोते समय भी बिल्कुल आराम देती है, क्योंकि यहां पूरे शरीर को ठंडक पहुंचाती है। अगर आपके घर में यह बेडशीट लेकर आ गए और गंदा हो जाए तो इसे साफ करते समय सूखे कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपने इसे धोने की कोशिश की तो इसमें जेल की कॉलिंग कम हो जाएगी। इस जेल की खासियत यह है कि यहां शरीर की गर्मी को खींचती है जिससे काफी राहत मिलती है।