जल जीवन मिशन कार्यों में गुणवत्ता पर मंत्री बृजेंद्र सिंह का जोर, 29 हजार करोड़ के कार्यो से जिलों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा शहर से लेकर गांवो तक कई तरह की योजनाए चलाई जा रही है। इन योजनाओं के उद्देश्य लोगों को आसानी से लाभ मिल सके। इसी के चलते करोड़ों की लागत से बनाई गई नल जल योजना चलाई जा रही है जिसमें ग्रामीणों के घर—घर तक शुद्ध पानी पहुंचें इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं जारी योजना के कार्यों के बीच राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का बयान सामने आया है, जिन्होंने इस काम में लगे अधिकारियों को जल्द से जल्द इस योजना का काम खत्म करने की बात कही है।

google news

बुधवार को मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मैदानी अधिकारियों से कहा कि नल जल जीवन योजना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिक​ता है। इसमें हर ग्रामीण के घर तक पानी पहुंचें और इसी के साथ ही ग्रामीणों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये जिससे वहां उन्हें आसानी से पानी मिल सके। वहीं मंत्री ने अधिकारियों से मिशन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और इसकी मॉनीर्टिंग करने की बात भी कही है।

बता दें कि बीते दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसी के साथ ही इस योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। वहीं सीएम शिवराज ने महत्वकांक्षी योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की थी जिसमें हो रहे कामों में तेजी लाने के की बात कही जिससे गरीब परिवारों को जल्द से जल्द लाभ आसानी से मिल सके।

34 हजार 171 गांव के परिवार को जोड़ने की स्वीकृति

वहीं राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने इस मिशन का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा होने की बात कही है। जिससे ग्रामीणों को इसका जल्द से जल्द लाभ ​मिल पायेगा। आपको बता दें कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन में 34 हजार 171 गांव के सभी परिवार को जोड़ने के लिए योजना की अनुमति दी गई है। अब तक 4000 से अधिक गांव के परिवार को नल कनेक्शन उपलब्ध कराई गई है। इसमें अभी तक 29 हजार 644 करोड़ रुपये की लागत लगी है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।

google news

2024 तक हर घर में नल कनेक्शन का लक्ष्य

इसी के साथ ही मंत्री बृजेंद्र सिंह यादवने इस योजना की मॉनिटरिंग करने के बाद आधिकारियों को पेयजल की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक नल से जल योजना हर घर में उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर दिया जायेगा।