Honda ने लॉन्च कर दिया 65 km रेंज वाला इलेक्ट्रिक मोपेड, कीमत और खूबियां ने जीता लोगों का दिल

इस समय ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में वाहन लांच कर रही है। लोगों की इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रति बढ़ती रुचि को लेकर अब यह वाहन लांच किए जा रहे हैं। ऐसे में हौंडा कंपनी ने अपना मौजूदा मोपेड का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च कर दिया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है ।हालांकि अभी इसे चीन के बाजार में उपलब्ध कराया गया है। हौंडा MS01 इलेक्ट्रिक मोपेड कंपनी के एक लोकप्रिय सीयूबी मॉडल का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है।

google news

5 हजार यूनिट्स स्थानीय डिलीवरी के लिए उपलब्ध

इसको लेकर कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है। हौंडा का यह इलेक्ट्रॉनिक मोपेड की करीब 5000 यूनिट्स स्थानीय डिलीवरी के लिए उपलब्ध रहेगी ।वहीं इसके इस्तेमाल से छोटे शहरों की यात्रा आसानी से कर सकते हैं ।इसे ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह मोपेड एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चलती है।

जानिए कीमत और माइलेज

हौंडा MS01 ओवन को चीन में 59000 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रॉनिक मॉपेट को सबसे पहले चीन में बेचा जाएगा। हालांकि अभी तक मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। यह मोपेड एकदम टिकाऊ विकल्प है जिससे आप छोटी यात्रा आराम से कर सकते हैं। अगर इसे एक बार आप चार्ज करते हैं तो 65 किलोमीटर तक यह रुकती नहीं है। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को हौंडा और मोजी ने मिलकर बनाया है।

इलेक्ट्रिक मोपेड में 17 इंच साइज के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो सभी प्रकार की ऑनरोड राइटिंग को संभालने में सक्षम रहेंगे ।इसके अलावा इसमें 400 वोट हब माउंटेन मोटर दी गई है। यह लैक्टिक मोपेड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ती है। इसमें 48 वाट की 20 एएच क्षमता की लिथियम बैटरी दी गई है।

google news