इस अनोखी सड़क से गुजरते ही बजने लगता है म्यूजिक, चालक भी म्यूजिक का उठाते लुत्फ, देखें वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है। हालांकि हर दिन कई तरह के वीडियो फोटो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सड़क से जुड़ा हुआ है। इस सड़क से गुजरने पर म्यूजिक सुनाई देता है ।हालांकि आपको इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो में देखकर ऐसा ही लग रहा है कि आखिर इसकी सच्चाई यही है ।अक्सर जब भी हम कहीं लंबा सफर कर रहे होते हैं तो कार ड्राइव करते समय म्यूजिक सुनते हैं, लेकिन इस सड़क से गुजरने पर अपने आप आपको म्यूजिक की धुन सुनाई देगी।

google news

ब्रेकर्स से सुनाई दे रहा है म्यूजिक

दरअसल इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गाड़ी स्पीड ब्रेकर से गुजरती है तो शानदार धुन सुनाई दे रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि गाड़ियों की स्पीड सामान्य रखने के लिए सड़कों पर ब्रेकर बनाए जाते हैं ।कई बार सड़क पर ड्राइविंग के दौरान एक के बाद एक कई सारे ब्रेकर्स आ जाते हैं जिनमें कुछ ब्रेकर छोटे तो कुछ बड़े भी होते हैं ।यहां से गुजरने पर गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी जाती है। ऐसे में ब्रेकर पार करते समय टायर की आवाज सुनाई देती है। अगर आप इनकी आवाज ध्यान से सुनेंगे तो आपको म्यूजिक जैसा सुनाई देगा।

आवाज सुनकर लोग रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे स्पीड ब्रेकर जैसे छोटे छोटी पट्टियां लगी हुई है। जिससे धुन बन सके ऐसे में जब भी इस पट्टी के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ता है तो गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है। ऐसे में धुन में जिसे वाहन सवार आसानी से सुन सकता है ।यह धुन किसे संगीत की तरह लगती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। बता दें कि म्यूजिक की ध्वनि उत्पन्न करने वाली इन पट्टियां को स्लीपर लाइन ऑडिबल लाइंस के रूप में भी जाना जाता है।

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अभी तक कई लोग देख चुके हैं। वहीं 6000 से ज्यादा बार देखने का अनुमान है। हालांकि इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है और इसके साथ ही इस वीडियो को शेयर भी किया जा रहा है।

google news