MP: गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचें सीएम शिवराज, गायक कैलाश खेर के साथ गाने पर जमकर मिलाए सुर, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में गौरव दिवस और विक्रम उत्सव के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला। इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर गायक कैलाश खेर को बुलाया गया जिन्होंने ‘जय जयकारा जय, जयकारा स्वामी देना साथ हमारा’ गाने की प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को नहीं रोक पाए और कैलाश खेर के साथ जमकर सुर ताल में गाना गाने लगे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

google news

दरअसल इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया था। वहीं इस मौके पर सीएम शिवराज का अलग अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री कैलाश खेर के साथ गाना गाते हुए नजर आए। वहीं शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त करने को लेकर सरकार और समाज का साथ देने का संकल्प दिलाया है। इस दौरान उन्होंने कहा की नशा मुक्ति अभियान भी शहर में चलाया जाएगा। इसकी वजह से समाज नशा मुक्त होने के साथ ही दुकानें भी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अपनी अवंतिका नगरी तीनों लोकों में न्यारी है, जहां आज गौरव दिवस मना रहे हैं। किसी को नहीं बोलना चाहिए उज्जैन कालगणना की नगरी है। वहीं भगवान कृष्ण इस नगरी में शिक्षा ग्रहण करने आए थे।

शिप्रा के दोनों और लगाए वृक्ष बोले- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिप्रा नदी का शुद्धिकरण किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही शिप्रा नदी के दोनों और वृक्ष लगाए जाएंगे। जिससे शिप्रा नदी शुरू होने के साथ ही हरी-भरी वृक्ष से सुंदर बनी रहेगी। इसके साथ ही उज्जैन जिले में आनंदम केंद्र बनाने की बात मुख्यमंत्री ने कहीं है, जहां जरूरत की चीजें लोगों को आसानी से मिल सकेगी। अगर किसी के पास कोई पुरानी टीवी, साइकिल है तो वहां केंद्र पर रखकर चला जाये, जहां से जरूरतमंद इन चीजों को उपयोग में ले सकेगा।

कैलाश खेर के गाने पर जमकर झूमे लोग

वहीं पद्मश्री कैलाश खेर के गाने को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उनके गानों का काफी आनंद लिया। कैलाश खेर ने रामघाट और अखाड़ा घाट पर गाना गाया जिसे सुनकर दर्शक भी अपने को झूमने से नहीं रोक पाए और तालियों की गड़गड़ाहट से कैलाश खेर का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में मौजूद थे, जिन्होंने कैलाश खेर के साथ जमकर गाना गाया। वहीं कैलाश खेर ने इस दौरान 10 से ज्यादा गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

google news