10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने जारी किया ये जरूरी आदेश

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है 12वीं की 17 फरवरी शुरू होगी तो वही दसवीं की 18 फरवरी से शुरू होकर मार्च में खत्म होगी।इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से एक बड़ा आदेश आया है। दरअसल परीक्षा की तैयारी भी अंतिम दौर में चल रही है। शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों में गोपनीय सामग्री पहुंच जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार शाम आदेश जारी किया गया है। वही 13 और 14 फरवरी की शाम तक सभी परीक्षा केंद्रों पर इनको अपनी सामग्री को पहुंचा दिया जाएगा।

google news

वहीं पद्मा हायर सेकेंडरी स्कूल समीप नोडल सेंटर के सहायक केंद्र अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काव्या पिछले साल परीक्षा के लिए आई थी उसे ही उपयोग में लिया जाएगा। इनका कॉपी पर नंबर और बारकोड चढ़ा दिए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते साल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था। इस दौरान परीक्षा की तैयारी पूरी तरीके से कल ली गई थी। परीक्षाओं की कॉपियां शिक्षा विभाग ने पहुंचा दी थी लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी । उन्हीं कॉपियों को अब इस परीक्षा में काम लिया जाएगा। वही सारी गोपनी चीजें तेरा और तेरा और 14 फरवरी को जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दी जाएगी।

17 से 12वीं 18 फरवरी से 10वीं की शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा का समय इस बार सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है। वहीं अंतिम परीक्षा 12 मार्च को आयोजित होगी । आदेश में जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रों को सुबह 8:00 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना रहेगा। 8:45 को केंद्र में अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं देर से आने वाले बच्चों को परीक्षा में अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

google news

दिव्यांग बच्चें दूसरे की ले सकते है मदद

इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग घायल बच्चों को भी राहत दी गई है। मानसिक विकलांगता दृष्टिहीन या अपाहिज बच्चों के लिए परीक्षा में राहत की खबर सामने आ रही है जो बच्चा लिखने में सक्षम नहीं है उसके लिए दूसरे व्यक्ति की मदद लेने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा में कई तरह की छूट पहले ही दी जा चुकी है।