ये है बिना बिजली और इन्वर्टर के चलने वाला फैन, बहुत कम कीमत का पंखा देगा 15 घंटे तक ठंडी हवा, जानिए खासियत

इस समय भले ही बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी गर्मी से रास नहीं आ रहा है। भीषण और उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में घर में पंखा होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप पंखा लाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बाजार में एक बहुत ही अच्छा पंखा आया है, जोकि बिना बिजली के चलता है और आपको करीब 15 घंटे तक एक जैसी हवा देगा। इस पंखे की कीमत और फीचर्स के बारे में आइए जानते हैं।

google news

बिना बिजली से चलने वाला पंखा

इस साल गर्मी ने लोगो को काफी परेशान किया है। भीषण गर्मी की वजह से आलम यह था कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ऐसे में अब बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी झमाझम बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब बाजार में बिना इनवर्टर और बिजली के चलने वाला पंखा आ गया है। यह पंखा आप दीवार के साथ ही अपने बेड के पास लगा सकते हैं।

सिंगल चार्ज में 9 घंटे नहीं होता बंद

बाजार में अब स्मार्ट डेविल प्रोटेबल टेबल फैन आ गया है जो काफी हल्का होने के साथ ही इसे दीवार पर भी लगा सकते हैं। इस पंखे की खासियत यह है कि इसमें बिजली और इनवर्टर की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि यूएसबी की मदद से इसे चार्ज कर सकते हैं। इस पंखे में 3000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। एक बार इसे फुल चार्ज करने पर फुल स्पीड में 3 घंटे, मीडियम स्पीड में 5 घंटे और लो स्पीड में आप इसे करीब 9 घंटे तक चला सकते हैं। इस पंखे में ली लोन दमदार बैटरी आपको इसमें दी जा रही है जो कि लंबी सर्विस देती है।

महज इतने रुपये में मिल रहा पंखा

अगर इस पंखे को खरीद कर लाते हैं तो अमेजॉन पर इसकी कीमत 3 हजार 299 रुपये हैं जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। अगर आप भी टेबल फैन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज इसे खरीद कर लाए इसमें काफी खासियत मिल रही है। बारिश के मौसम में भी मच्छर अगर परेशान कर रहे हैं और घर में बिजली नहीं है तो इस पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

google news