अजब MP की गजब कहानी: एक ऑटो में 35 सवारी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस महकमा भी हुआ हैरान

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश आए दिन अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए चर्चाओं का विषय बना रहता है। बता दें कि मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य जहां पर आज भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर आदिवासी बहुमूल्य ज्यादा रहते हैं जहां पर संसाधनों की काफी ज्यादा कमी देखने को मिलती है ऐसे में एक ही साधन में हद से ज्यादा लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सभी को हैरान कर दिया है।

google news
auto rickshaw in madhya pradesh

दरअसल, एक साथ 35 सवारी को कहीं जाने के लिए बड़ी बस की जरूरत होती है। लेकिन यह वीडियो आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां पर बस में बैठकर नहीं बल्कि एक ऑटो रिक्शा में 35 लोग बैठ कर जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही प्रशासन निकासी ज्यादा हैरान है। बता दें कि यह मामला अलीराजपुर के जोबट का है। वहीं इस वीडियो को लेकर अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर को कार्रवाई की गई और बहन को जप्त कर लिया गया है।

ऑटो रिक्शा में तकरीबन 35 सवारी

वहीं इस मामले में जोबट टीआई विजय देवड़ा द्वारा वीडियो में दिख रहे हैं ऑटो रिक्शा के नंबर प्लेट के आधार पर इसके मालिक पर कार्यवाही की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए एक साथ में 30 लोग एक छोटे से ऑटो रिक्शा में ही सवार हो गए थे। जबकि हाल ही में मध्यप्रदेश में ऑटो रिक्शा को लेकर नियम जारी किया गया है जिसमें तीन सवारी से ज्यादा नहीं बिठाया जा सकता है। लेकिन इस ऑटो रिक्शा में तकरीबन 35 सवारी सवार हो रही थी।

इस वीडियो को लेकर अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह  द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि यह वीडियो 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया है और यहां सामने आने के बाद से ही इस पर उचित कार्यवाही की गई है। क्योंकि जिस तरह से एक छोटे से ऑटो रिक्शा में पैसे सवारी को बिठाया गया कहीं ना कहीं यहां सवारियों के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो सकता था।

google news

आगे उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यह आदिवासी क्षेत्र है यहां पर ज्यादा संसाधन नहीं चलते ऐसे में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए इस तरह ही सवारी करते हैं जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कई मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जहां पर एक तूफान में 40 से ज्यादा लोग सवारी करते हुए पाए गए। हालांकि इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद आप इन पर काफी गंभीरता से एक्शन लिया जा रहा है।