MP Board: 5वीं-8वीं के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जारी किया टाइम टेबल, जानिए कब होगी परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने मंगलवार यानी 22 फरवरी को पांचवी से आठवीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए जिसका विद्यार्थियों को पालन करना होगा वहीं इस समय 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही है। 2 साल बाद यह पहला मौका है जब परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित कराई जा रही है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में महामारी की वजह से परीक्षाएं 2 साल बाद आयोजित की जा रही है। इस बार पांचवी और आठवीं की परीक्षा ऑफलाइन होगी सभी परीक्षाएं कोविड-19 का पालन करते हुए कराई जाएगी यह 1 अप्रैल से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगी।

दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने महामारी के आंकड़ों में सामान्य स्थिति होने के बाद पांचवी और आठवीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने की घोषणा कर दी है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अब यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में करीब 2 साल बाद ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराई जा रही है जिसमें कोविड-19 का पालन करते हुए परीक्षाएं संपन्न होगी।

2019-20 में बोर्ड पैटर्न पर हुई थी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा 2019-20 में पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कराई गई थी। करीब 2 साल बाद एक बार फिर ऑफलाइन तरीके से परीक्षा आयोजित कराई जा रही है इसको लेकर अब टाइम टेबल भी जारी हो गया है।

google news