अतिथि विद्वानों को शिवराज सरकार का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर की ये बड़ी घोषणा

राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में अतिथि विद्वानो के लिए राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने अतिथि विद्वानों की मांग पर मुहर लगा दी है। बैठक में निर्णय लिया गया ​है जिसमें अब अतिथि विद्वानों को 20 नहीं बल्कि 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इस खबर के बाद अतिथि विद्वानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीछले 16 साल से अतिथि विद्वानों के द्वारा नियमतिकरण और वेतन वृद्वि को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। मंगलवार को शिवराज कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों पर मुहर लग गई है। अतिथि विद्वानों को 20 से 22 हजार प्रतिमाह दिया जाता था, लेकिन अब नए सत्र से इन्हें 30 हजार प्रतिमाह दिया जायेगा। मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग और शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वानों के लिए यह खुशी वाली खबर है।

करीब 700 अतिथि विद्वानों को मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें करीब 700 अतिथि विद्वानों को फायदा होगा। बताया जा रहा ​है कि 5 ऑटोनॉमस इंजीनियर कॉलेज एवं 67 ऑटोनॉमस शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वान इसमें शामिल है। बैठक में बताया गया कि इन अतिथि विद्वानों को नए सत्र 2022—23 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा।

गौरतलब है कि अभी तक अतिथि विद्वानों से साल में 8 महीने ही काम लिया जाता है, इसके बाद वहां करीब 3 से 4 महीने खाली रहते है। इसको लेकर भी आगामी समय में निर्णय लिया जा सकता है। बहरहाल इसके बाद अतिथि विद्वानों में काफी हर्ष का माहौल है।

google news