भारत में बंद होने जा रही ये पॉपुलर गाड़ियां, कंपनी की तरफ से इस वजह से लिया ये फैसला

भारत की इन पॉपुलर कंपनियों की गाड़ियों को चलाने वाले ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जानकारी मिली है कि इन पॉपुलर कंपनियों की गाड़ियां बंद होने जा रही है ।बता दें कि मारुति सुजुकी वॉक्सवैगन स्कोडा निशान और रेनाल्ट जैसी कार कंपनियों ने पहले ही भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को बंद कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि अब होंडा कार्स इंडिया भी जल्द असली डीजल गाड़ियों को बंद करने पर विचार कर रही है।

google news

ये 4 मॉडल डीजल पॉवरट्रेन के साथ है शामिल

इस समय देखा जाए तो हौंडा के इंडियन पोर्टफोलियो में 4 मॉडल शामिल डीजल पावर ट्रेन के साथ आते हैं। इसमें जैज प्रीमियम हैचबैक डब्ल्यूआर बी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अमेज कंपैक्ट सेडन और सिटी मिड.साइज सेडान सामी अगर स्पोर्ट्स की मानें तो कंपनी जैज डब्ल्यूआरवी और सिटी के डीजल वैरीअंट को बंद कर सकती है। कंपनी अपनी बिक्री नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ-साथ अपने एक एसयूवी मॉडल लाइन आपको आगे भी बनाने पर विचार बना रही है।

हौंडा कंपनी के कार्य सबसे ज्यादा पसंद की जाती है ।इस कंपनी के तरफ से भारत के लिए उसके आगामी नई एसयूवी ने डेवलपमेंट एस को पूरा कर लिया है ।इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ समय के बाद इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा ।मिडसाइज की एसयूवी होने की संभावना है जो हुंडई क्रेटा किआ सेलट्स नई टोयोटो हैरीदेर और आने वाली मारुति ग्रांड विटारा को चुनौती देने वाली है।

हालांकि भारत के इन पॉपुलर कंपनियों की कार्य बंद होने की वजह से इसके ग्राहकों को काफी झटका भी लगने जा रहा है। यह गाड़ियां डीजल युक्त हैं और अगर बंद हो जाती है तो इसकी वजह से इन्हें काफी परेशानी झेलना पड़ सकती है।

google news