इंदौर में अजीबो-गरीब मामला, मरे हुए कबूतरों को साथ लेकर थाने पहुंचीं महिला, पुलिस भी देखकर रह गई दंग

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सोमवार शाम एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला, जहां एक महिला मरे हुए कबूतरों को लेकर थाने पहुंची तो उन्हें देखकर पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल लगातार कबूतरों के दम तोड़ने से हैरान महिला थाने पहुंच गई और पुलिस से पोस्टमार्टम की गुहार लगाने लगी। इसके साथ ही कबूतर मालिक ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है वहीं अभी तक करीब 14 कबूतरों ने दम तोड़ दिया है।

google news

दरअसल पूरा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित अहीरखेड़ी का है, यहां बबली नाम की महिला कबूतरों को पालती है, लेकिन लगातार दो-तीन दिनों में करीब 14 कबूतरों की मौत होने से महिला परेशान हो गई। इसके बाद महिला उन कबूतरों को लेकर थाने पहुंच गई और पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाने लगी। इसके बाद पुलिस ने उन कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कबूतर मालिक ने उन कबूतरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

2-3 दिन में 14 कबूतरों की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अहीरखेड़ी में 2 से 3 दिन में करीब 14 कबूतरों ने दम तोड़ दिया था जिससे परेशान होकर महिला सोमवार को कबूतरों को लेकर थाने पहुंच गई। इस दौरान महिला ने बुची नामी लड़के के खिलाफ दो-तीन दिन पहले चावल में जहर देकर कबूतर को मारने के आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि जहर खाने की वजह से कबूतरों की तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी वजह से इन्होंने दम तोड़ा है।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

दरअसल बबली नाम की महिला करीब 3 सालों से कबूतरों का पालन कर रही है। द्वारकापुरी में यह पहला मामला है जब कोई महिला कबूतर लेकर थाने पहुंची। फिलहाल पुलिस ने कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा कि अगर रिपोर्ट में इन्हें जहर देकर मानने की बात सामने आती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

google news