बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव पहुंचें इंदौर, मीडिया से चर्चा में कहीं ये बड़ी बात

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत विभिन्न समितियों से चर्चा करने के साथ ही पीएम मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर दिए गए संबोधन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। दरअसल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव चार दिनी प्रवास पर मध्य प्रदेश में है, वही अपने प्रदेश प्रवास के दौरान आज तय कार्यक्रमों के अंतर्गत मुरलीधरा इंदौर पहुंचे जहां भाजपा नगर अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

google news

वहीं इंदौर पहुंचे मुरलीधर राव सबसे पहले पीएम मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर दिए गए संबोधन के लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्हें अपने एक दिनी प्रवास पर मुरलीधर राव बूथ विस्तारक योजना के तहत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा सांवेर के साथ ही अन्य जगहों पर भी बूथ विस्तारक समितियों के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।

मीडिया से चर्चा में मुरलीधर राव ने दी जानकारी

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी की ओर से स्वर्गीय कुशाभाऊ के जन्म शताब्दी वर्ष पर जो ऐतिहासिक बूथ विस्तारक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी के सभी 20 हजार कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं उसी के उद्देश्य से वह प्रदेश प्रभारी होने के चलते इंदौर सहित अन्य जगहों पर पहुंच रहे हैं, और भाजपा का उद्देश्य है कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और भारत देश को पूरे विश्व में आत्मनिर्भर देश के रूप में स्थापित करना लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से 65 हजार बूथों पर जनजागृति का काम इस अभियान के माध्यम से किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाएंगे- गौरण रणदिवे

वहीं इस दौरान इंदौर के भाजपा नगर अध्यक्ष गौरण रणदिवे ने बताया की प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव इंदौर शहर सहित ग्रामीण बूथ विस्तारक योजना के तहत पोलिंग बूथ जाकर कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाएंगे।

google news