इन ट्रेनों में शुरु हुई मासिक सीजन टिकट की सुविधा, 20 जनवरी तक ये ट्रेनें निरस्त

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। अप-डाउन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा फिर शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे के मध्यप्रदेश रतलाम मंडल ने यात्रियों को बड़ी दी है। इससे अब या​त्रियों को रोज—रोज ​टीकट कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी के साथ ही आरक्षित कोचों में MST को यात्रा करना प्रतिबंधित रहेगा।

google news

वहीं मंगलवार 18 और बुधवार 19 जनवरी 2022 को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से संतरागाछी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। 19 जनवरी रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस और 20 जनवरी संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 20 जनवरी को पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। बता दें कि यह सभी ट्रेने बिलासपुर रेल मंडल में काम चलने का लेकर रद्द की है।

वहीं इसी बीच के और खुशी की खबर है कि 15 जनवरी से पंचवेली एक्सप्रेस शुरू हो गई है इसी के साथ ही अनारक्षित मेमू ट्रेन को भी शुरू किया है। इन ट्रेनों के लिए समय सारणी भी तय कर दी है। जानकारी मिली है कि इन ट्रेनों को रतलाम और मथुरा लोकल ट्रेनों के समय पर चलाया जायेगा।

महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर दी है। अब 15 जनवरी से फिर से इंदौर-भण्डारकुंड और छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी से शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि पंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी से साढ़े 9 बजे से शुरू होगी और इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद होशंगाबाद, मंडीदीप और फिर 7 बजका 38 मिनट को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहींइसके बाद सुबह 8 बजकर 15 मिनट शुरू होकर करीब 12 बजकर 45 मिनट को इंदौर पहुंचेगी।

google news

वहीं रेलवे यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। अब यात्रियों को बीना एक्सप्रेस, उज्जैन पैसेंजर समेत 31 ट्रेनों में रोज टिकट नहीं लेना होगा। ये उन्हीं लोगों के लिए मान्य होगा जो इन ट्रेनों में रोज यात्रा करते है। बता दें कि यह सुविधा 14 जनवरी से अगले आदेश तक जारी रहेगी। इसी के साथ ही वर्तमान में मासिक सीजन टिकट की सुविधा पश्चिम रेलवे के स्टेशनों तक ही सीमित रहेगी।