मध्यप्रदेश की इस बहु का साउथ कोरिया में कमाल, सिर पर सजा मिसेज यूनिवर्स जॉय का ताज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली बहु अमृत त्रिपाठी के सिर पर मिसेज यूनिवर्स जॉय का ताज सजा है ।33 साल की अमृता ने मिसेज यूनिवर्स जॉय का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2022 में मिसेज इंडिया का क्रॉउन जीता था। अमृता अब वापस भोपाल लौट आई है और इस उपलब्धि पर काफी खुश नजर आ रही है। उनका कहना है कि उनका सपना पूरा हो गया है और सपने को सच में जीना है इससे बड़ा उनके लिए कुछ नहीं है।

google news

अमृता के सिर सजा मिसेज यूनिवर्स का ताज

अमृता त्रिपाठी ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मेरा यह सपना इस तरह से पूरा होगा ।अपने स्तर के बारे में उन्होंने कहा कि वहां ब्यूटी पेजेंट में दुनिया के कोने कोने से वह मन पार्टिसिपेट करने आई थी। सभी के कल्चर अलग थे, लेकिन उनके लिए सब कुछ नया था। उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा था। उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट करते हुए वहां महिलाओं को मां दुर्गा के प्रतीक के रूप में दर्शाया। मैंने बताया कि मेरे देश में महिलाओं और बेटियों को देवी मानकर पूजा जाता है। उसे स्टेशन के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाई। वहीं मोमेंट मेरे लिए सबसे ज्यादा यादगार था। इस खिताब को हासिल करने के लिए अमृता ने खासी मेहनत की थी।

अपने अनुभव अमृता ने किए साझा

अमृता ने कहा कांट्रेस्ट के दौरान सभी पार्टिसिपेंट वॉर मेमोरियल देखने गए। वहां साउथ कोरिया की आजादी से जुड़े वीडियो, डॉक्यूमेंट, लेटर से लेकर क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं है। साल 1950 में भारत द्वारा साउथ कोरिया में 350 को लड़ाई में घायल सैनिकों को देखभाल के लिए भेजा गया। वहां तिरंगा देखा तो मुश्किल हो गई। उन्होंने कहा कि परंपरा पहनावा देश और भाषा से बहुत लगाव है। एक हाउसवाइफ के लिए मिसेज यूनिवर्स का सफर इतना आसान नहीं था, लेकिन उनके आत्मविश्वास नहीं इतनी ऊंचाई पर पहुंचाया है।

अमृता त्रिपाठी आज मिसेज यूनिवर्स का ताज अपने सर पर सजा चुकी हैं और शहर की महिलाओं की मदद करना चाहती है। उन्होंने कहा मैं उन सभी महिलाओं की सहायता करना चाहती हूं। जो टैलेंटेड होती है लेकिन अपने विश्वास नहीं होने की वजह से पीछे रह जाती है।

google news