महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर, मंदिर प्रशासन ने हटाया अब ये प्रतिबंध, ऐसे कर पायेंगे दर्शन
महाशिवरात्रि के पहले बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल महाकाल मंदिर प्रशासन ने पिछले 57 दिनों से भस्म आरती पर लगाए प्रतिबंद को हटा दिया गया है,अब श्रद्धालु ऑफलाइन टिकट लेकर भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे। हालांकि अभी भक्तों को सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा। दरअसल कुछ दिनों पहले ही महामारी के कारण महाकाल प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लगाये थे जिन्हें धीरे-धीरे कर हटाया जा रहा है।
भक्तों को लेना होगा ऑफलाइन टिकट
महाशिवरात्रि से पहले उज्जैन महाकाल मंदिर के भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर है। शनिवार से सभी भक्तों को महाकाल की भस्म आरती में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन टिकट लेना होगा। बाद में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा। अभी सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा।
कलेक्टर ने कहीं ये बड़ी बात
वहीं मीडिया से बात करते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। वहीं अब भक्त ऑफलाइन टिकट लेकर बाबा के मंदिर में दर्शन आसानी से कर सकते है, लेकिन अभी इसकी संख्या भी सीमित रखी जायेगी।
बता दें की सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ऑफलाइन टिकट लेकर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करवानी होगी। फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भक्तों के लिए खोल दी जाएगी।