ओटीटी प्लेट फार्म नेटफ्लिक्स को लगा तगड़ा झटका, अप्रैल से जून तक 10 लाख सब्सक्राइबर्स ने छोड़ा साथ, ये है बड़ी वजह

आधुनिक दौर में दुनिया भर के बीच अपनी पहचान बना चुका ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बड़ा झटका लगा है ।महामारी के दौर में नेटफ्लिक्स पर लोगों ने सबसे अधिक फिल्में देखी थी। वर्तमान में भी लोगों के द्वारा नेटफ्लिक्स पर फिल्में देखी जाती है, लेकिन इसी बीच अब नेटफ्लिक्स को समय देने वाले सब्सक्राइबर अब इसे जल्दी छोड़ कर जा रहे हैं ।मंगलवार को कंपनी के तरफ से जारी किए एक बयान में बताया अप्रैल से जून में 9 लाख 70000 सब्सक्राइबर ने उनका साथ छोड़ दिया है।

google news

नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर में आ रही कमी

दरअसल एक समय दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका नेटफ्लिक्स को बड़ा झटका लगा है। नेटफ्लिक्स को कई लोग अब छोड़कर जा रहे हैं जबकि एक समय नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर बने हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे इनके सब्सक्राइबर में कमी देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी है इसके नुकसान की भरपाई करने के लिए नेटफ्लिक्स जल्दी सस्ते प्लान की घोषणा भी कर सकती है। कंपनी की तरफ से बताया कि इस काम के लिए तैयारी कर ली गई है जबकि नेटफ्लिक्स को सब्सक्राइबर की संख्या कम होने का अंदाजा पहले ही लग गया था।

अप्रैल से जून तक 2 लाख कस्टमर ने छोड़ा साथ

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून तक 2000000 कस्टमर का नुकसान हो चुका है। कंपनी ने विश्वास जाता है कि जुलाई से सितंबर तिमाही में उनके प्लेटफार्म पर 10 लाइक नए कस्टमर जोड़ सकते हैं ,जबकि एक रिपोर्ट में यह दावा कर दिया है यह संख्या 18 लाख तक हो सकती है। नेटफ्लिक्स का बाकी ओटीपी प्लेटफार्म के मुकाबले ऑनलाइन इस ट्रेनिंग में दबदबा बना हुआ है। ग्लोबल पेट सब्सक्राइबर की संख्या 22.1 करोड़ है।

इसके अलावा अगर हम अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें जैसे कि डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम, वर्णन ब्रॉस डिस्कवरी और एप्पल आईएनसी, एक्सक्लूसिव की तो यह भी अच्छा प्लेटफार्म है ।यहां भी अच्छे कंटेंट में काफी निवेश कर रहे हैं और इस पर भी कई लोग जुड़े हैं जो इस पर मूवी और लाइफ चैनलों का लुफ्त उठाते हैं।

google news