9वीं-11वीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, जानिए किस दिन होगी परीक्षाएं

9वी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रहे हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दरअसल 9वीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी। 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को खत्म होगी। वहीं इस बार परीक्षा का समय सुबह 8:30 से दोपहर 11:00 बजे तक रखा गया है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर छात्रों को लंबे समय से इंतजार था। बुधवार को मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। इस बार परीक्षा सेंटर पर महामारी की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित कराई जायेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य किया है।

जानकारी के अनुसार अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कोराना से संक्रमित सहित अन्य के लिए मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत अब संक्रमित बच्चों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इन बच्चों के लिए परीक्षा केंद्रों पर ही अलग से आइसोलेशन रूम की व्यवस्था रहेगी।

17 से 12वीं 18 फरवरी से 10वीं की शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा का समय इस बार सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है। वहीं अंतिम परीक्षा 12 मार्च को आयोजित होगी । आदेश में जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रों को सुबह 8:00 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना रहेगा। 8:45 को केंद्र में अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं देर से आने वाले बच्चों को परीक्षा में अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

google news