जबलपुर और भोपाल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, 70 सीटर नई फ्लाइट सस्ते में करा रही सफर, जानिए किराया और खासियत

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ दिनों पहले भोपाल से जबलपुर के बीच नई उड़ान शुरू करने की बात कही थी। ऐसे में जबलपुर से भोपाल और भोपाल से जबलपुर जाने वाले यात्रियों को नई उड़ान की सौगात मिली है। दरअसल राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑनलाइन कंपनी की नई उड़ान सेवा शुरू की गई है। जिसमें यात्रियों का टोटा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले दिन 14 यात्रियों ने ही इस नई फ्लाइट में सफर किया है। जबकी राजधानी भोपाल से संस्कारधानी जबलपुर महज 3 यात्री गए हैं। इसी तरह ग्वालियर से भोपाल 7, भोपाल से ग्वालियर के बीच 10 यात्रियों ने सफर किया है।

google news

जबलपुर से भोपाल के लिए लगेगा इतना किराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलायंस कंपनी ने 70 सीटर विमान की सेवा शनिवार को शुरू की थी, लेकिन इसमें यात्रियों का टोटा रहा ।पहले दिन उम्मीद से कम यात्रियों ने टिकट की बुकिंग करवाई। हालांकि इन यात्रियों को अब नई विमान की सुविधा मिल चुकी है। अगर कोई यात्री संस्कारधानी जबलपुर से भोपाल का सफर करता है तो महज 3000 रुपये का किराया देना पड़ेगा, जबकि राजधानी भोपाल से ग्वालियर का टिकट भी इतने रुपयों में ही उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है ।बता दें कि इस विमान में क्रू मेंबर के लिए चार कर्मचारी रखे गए हैं। वहीं अलायंस कंपनी ने उम्मीद जताते हुए बताया कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

70 सीटर वाला विमान किया है शुरू

बता दें कि इस समय 70 सीटर वाला विमान शुरू किया गया है। यहां पर यात्रियों के द्वारा लंबे समय से नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी। आखिरकार केंद्रीय उड्डयन नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सफल प्रयास के बाद अब अलायंस कंपनी के द्वारा नई फ्लाइट शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही भोपाल जबलपुर ग्वालियर और बिलासपुर को एक ही उड़ान सेवा से जोड़ने की बात कही गई है। यानी कि अब जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर से यात्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक इसी फ्लाइट से सफर कर सकते हैं।

जानिए नई फ्लाइट का शेड्यूल

बता दें कि जो नई फ्लाइट शुरू की गई है। उसका शेड्यूल भी तय कर दिया गया है। दिल्ली से सुबह 7:30 को यह विमान शुरू होगी और सुबह 9:30 को जबलपुर पहुंचेगी। वहीं जबलपुर से 10:00 बजे सुबह रवाना होकर भोपाल दोपहर 11:10 को पहुंचेगी ।इसी तरह भोपाल से 11:40 को शुरू होकर ग्वालियर दोपहर 12:55 पहुंचेगी ।इसी तरह भोपाल से दोपहर 3:05 को शुरू होकर संस्कारधानी जबलपुर शाम 4:05 को पहुंच जाएगी। वहीं जबलपुर से शाम 4:35 को शुरू होकर दिल्ली शाम 6:35 को वापस चली जाएगी।

google news