मध्यप्रदेश चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ने CM शिवराज से की मुलाकात, इस योजना की स्मृति ईरानी ने जमकर की तारीफ, कहीं ये बड़ी बात

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पुष्पगुच्छ एक स्टॉल और सांची स्तूप स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच कई विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले यह बड़ी मुलाकात मानी जा रही है।

google news

कई योजनाओं की स्मृति ईरानी ने की तारीफ

भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि कई योजनाओं की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मामाजी को मां और बेटी दोनों के शस्त्र कल्याण की चिंता है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में चल रहे एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान की भी जमकर प्रशंसा की है।

केंद्रीय मंत्री ने इन योजना की जमकर की तारीफ

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं अपने भाषण में भी लाडली लक्ष्मी योजना का जिक्र करती रहती हूं। मध्यप्रदेश में चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों के लाभ के लिए सबसे अच्छी योजना मानी जा रही है और इसे अब सभी राज्यों ने अपना लिया है और यह आपके कार्यों की सफलता का परिचायक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के संबंध में केंद्र सरकार को प्रगति रिपोर्ट भेजेंगे और इसे बड़े पैमाने पर लागू करने पर विचार भी किया जाएगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में चलाई जा रही महिला स्व सहायता समूह में महिलाओं की भागीदारी को प्रशंसनीय बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इन योजनाओं की जमकर तारीफ की है।

केंद्रीय मंत्री ने किया ये ट्वीट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा.. मध्य प्रदेश में आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से
मुलाकात कर राज्य में महिलाओं और बच्चों के विकास से संबंधित योजनाओं की प्रगति के ऊपर चर्चा की है। स्मृति ईरानी के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह की योजना शुरू की जा सकती है।

google news