मध्यप्रदेश के इस किसान ने मिट्टी में तरासा सोना, मेहनत से उगा दी लाल भिंडी,नीले आलू और काले चावल, अब इतना कमा रहे मुनाफा

मध्य प्रदेश में इस समय खेती का स्तर काफी बढ़ चुका है। नई—नई तकनीक से खेती की जा रही है। यहीं कारण है कि आज खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी किसानों की मदद करने में लगी है। वहीं कई युवा कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखा रहे हैं। ऐसे में अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी कला गांव के एक किसान ने इस तरह की खेती की जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसके सामने अपने खेत में लाल भिंडी, नीले आलू, काले चावल उगा दिए हैं और अब इन्हीं से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

google news

लाल भिंडी, नीले आलू और उगाए काले चावल

दरअसल किसान अपनी मेहनत से अपने खेत में कुछ भी पैदा कर सकता है। इसी तरह अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी कला गांव के रहने वाले किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अनोखा प्रयोग किया और सफल भी रहे हैं। दरअसल यह किसान बचपन में डॉक्टर बनने की चाहत रखते थे, लेकिन समय ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और किसान बनाकर इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है ।मिश्रीलाल राजपूत अपने खेतों में समय-समय पर नए प्रयोग करने में लगे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने खेत में लाल भिंडी, नीले आलू और काले चावल पैदा किए हैं।

1989 से मिश्रीलाल कर रहे खेती

दरअसल किसान मिश्रीलाल राजपूत ने 1989 में खेती की शुरुआत की थी। ऐसे में खेती की शुरुआत उन्होंने पारंपरिक तरीके से की थी, लेकिन इसमें वहां अच्छा खासा मुनाफा नहीं कमा पाए थे ।इसके बाद उन्होंने नए नए नवाचार किए जिसमें कभी खेत में लाल भिंडी उगाई तो कभी नीले आलू यहां तक कि उन्होंने अपने खेत में काले चावल का उत्पादन किया है।

जानिए कितनी एकड़ में करते है खेती

किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अनुसंधान संस्थान बनारस से बीज लाकर 40 डेसिबल जमीन में भिंडी को वोकर देखा। इसकी बाजार में कीमत और मांग भी अच्छी रही। हरी भिंडी से लगभग दोगुना अधिक लाल भिंडी की कीमत रहती है। इसके बाद इसका बीज तैयार किया और दूसरे किसानों को उपलब्ध करवाने में लगे रहे। इसके बाद उन्होंने खेत में नीले आलू और काले चावल की भी चर्चा सारे क्षेत्र में रही है। उन्होंने 1 साल में 20 से 22 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं।

google news

फूलगोभी से इतने का कमाया मुनाफा

मिश्रीलाल ने 1 एकड़ खेत में फूलगोभी उगाकर 450000 तक का मुनाफा कमाया है। इसके बाद उनके ऐसी स्थिति में सुधार आया। वहीं सन 2000 में अपने गांव में कार खरीदने वाले पहले किसान भी बने अनूठे प्रयोग के आधार पर 2003 में मध्य प्रदेश कृषि हुसैन पुरस्कार मिला है।