मुख्यमंत्री शिवराज आंगनवाड़ी केंद्रों को बनायेंगे बेहतर, इस पहल के माध्यम से पहुंचायेंगे लाभ, आमजनता का मांगा ये सहयोग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हर क्षेत्र में कई तरह की योजना चलाकर लाभ देने में लगे है। एक तरफ किसानों और आम जनता को कई तरह की योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं अब आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाने के लिए नई पहल शुरू कर रहे हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आंगनबाड़ियों के लिए जन सहयोग उठाने के लिए जनता के बीच पहुंचकर आह्वान करने की बात कही है और जनता के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवश्यक अभियान चलाया है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे अभियान का शुभारंभ

दरअसल मध्यप्रदेश में कई आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जिन्हें अब और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से हाथ ठेले से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई जिसमें उन्होंने मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की और इस अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार करवाई है। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अच्छी सुविधा के लिए मुझे अगर हाथ हिला भी धकाना पड़ जाए तो ऐसा काम मैं कर लूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ऐसे जनता के बीच पहुंचेंगे

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में एडाप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान संचालित किया जा रहा है इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हाथ ठेला लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे और आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौना एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान करेंगे। इसके अलावा कई स्थानों पर लोगों ने वाटर कूलर और फर्नीचर भी आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करवाए हैं। वहीं बच्चों को पौष्टिक सामग्री और खानपान की अच्छी सुविधा मिले इसके लिए कई नागरिक अब इस अभियान में जुड़ चुके हैं। जनता के सहयोग से इस अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा।

बच्चों को उपलब्ध करायेंगे ये चीजें

बता दें कि जनता के सहयोग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहरी क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल बैग, ड्राइंग, शीट, कलर्स के साथ ही कॉमिक्स और अन्य शिक्षा पर साहित्य उपलब्ध हो। इसके लिए जन सहयोग की आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए उन्होंने अब जनता का सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चे जीवन में अभाव महसूस ना करें इसके लिए सरकार और समाज को संयुक्त प्रयास करने पड़ेंगे। समाज के विभिन्न वर्ग सहयोग करें इसमें स्वैच्छिक संगठनों के सदस्य अधिकारी कर्मचारी व्यापारी जनप्रतिनिधि रहवासी संघ के अधिकारी भी शामिल है।

google news

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहां की अशोका गार्डन क्षेत्र व्याकरण चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में पैदल चलते हुए आंगनबाड़ी के लिए खिलौने और अनुसार आवश्यक सामग्री प्राप्त की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।