मध्य प्रदेश में कक्षा 9 का छात्र बना स्वच्छता का ब्रांड एंबेस्डर, IAS अवि प्रसाद को भेजा था पोस्टकार्ड

IAS Avi Prasad Tweet: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कक्षा नौ के छात्र का पोस्टकार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस छात्र ने यह पोस्ट कार्ड जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद को भेजा था। कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्टकार्ड को शेयर किया और उसके बाद कक्षा 9 के इस छात्र को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है। इतना ही नहीं कलेक्टर ने इस छात्र को अपने कार्यालय में बुलाकर उससे विचार-विमर्श भी किए।

google news
Ashutosh Manake Avi Prasad IAS 1

कटनी जिले का यह छात्र जिसका नाम आशुतोष माणके है उन्होंने स्वच्छता को लेकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपना संदेश जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद को भेजा था। उन्होंने इस पोस्ट कार्ड में लिखा था कि मैं कक्षा 9वी का छात्र हूं और शहर से संबंधित मेरे पास एक सुझाव है, हमारे शहर में स्वच्छता को लेकर कर्मचारी जागरूक नहीं है और जनता भी गीला और सूखा कचरा अलग अलग नहीं करती है। मेरा निवेदन है कि आपको एमएसडब्ल्यू कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों और कचरा गाड़ी के ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण देना चाहिए। इस प्रशिक्षण में पूरे सम्मान के साथ उन्हें प्रशिक्षण मिले और उनके सुझाव पर भी विचार किया जाए।

कलेक्टर ने सुने सुझाव

कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस पोस्टकार्ड को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ में कुछ शब्द लिखें। उन्होंने लिखा कि देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर इस 13 वर्ष के अत्यंत प्रतिभावान बालक आशुतोष ने जो सुझाव दिए हैं वह मुझे पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। आशुतोष माणके आज से कटनी जिले के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे और इसके लिए मैं नौवीं कक्षा के छात्र आशुतोष को दफ्तर में बुलाकर उनसे विचार विमर्श करूंगा।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने आशुतोष माणके को अपने कार्यालय बुलाया और स्वच्छता अभियान को लेकर उनके विचार जाने। कलेक्टर आशुतोष के बात करने के तौर-तरीकों से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे कटनी जिले का स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बना दिया। कलेक्टर आशुतोष के विचारों और उसके सुझावों को देखकर काफी प्रभावित हुए। अमूमन जिलाधिकारी प्रतिभावान बच्चों को उनके किए गए कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते और मनोबल बढ़ाते हैं लेकिन आशुतोष बाकी सभी छात्रों से कुछ अलग है इसीलिए आज वह ब्रांड एंबेसडर है।

google news