गणतंत्र दिवस को लेकर जारी किया कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर तो राज्यपाल भोपाल में फहरायेंगे तिरंगा

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश वल्लभ भवन द्वारा सूची जारी कर दी है। इसके अंतर्गत जानकारी मिली है कि भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झंडा फहरायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वल्लभ भवन ने रविवार देर शाम सूची जारी कर अधिकारियों को अवगत कराया है।

google news

बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश में अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी को लेकर तैयारिया की जा रही है। वहीं रविवार देर शाम भोपाल से सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा सूची जारी की गई है जिसमें कौन अधिकारी किसी जिले में झंडा फहरायेंगे इसके बारे में अवगत कराया है। सूची के अनुसार राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में झंडा फहराएंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में झंडा फहराएंगे । वहीं प्रदेश में कौन अधिकारी कहा-कहा ध्वज फहराएगा इसको लेकर सरकार ने सूची जारी कर दी है।

कक्षा 1 से 12वीं विद्यार्थियों के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिबंध

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही स्कूलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने यह महामारी के संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर किया है, लेकिन मुख्यमंत्री के स्कूल बंद के आदेश का प्रदेशभर में विरोध भी देखा जा रहा है।

इस गाइडलाइन का करना होगा पालन

बता दें रविवार को ही सामान्य प्रशासन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रण को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। रूपरेखा में बताया गया कि जिला मुख्यालय में सिर्फ परेड का आयोजन होगा। स्काउट गाइड, एनएसएस इसमें भाग नहीं लेंगे। नगर पंचायत और नगर पालिका और नगर निगम में अध्यक्ष द्वारा ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों जवाबदेही रहेगी जिसमें गाइडलाइन के अनुसार ही ध्वजारोहण करने की बात कही है। इसके साथ ही अगर कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उसे बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई है।

google news