हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, मंदिरों में उचित ड्रेस पहनकर ही जाए श्रद्धालु

मद्रास हाई कोर्ट ने शनिवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है, जहां मंदिरों में ड्रेस कोड को लागू करने को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई की है। दरअसल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा की मंदिरों में पवित्रता को बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं से उम्मीद की जाती है कि वहां उचित कपड़े पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करें। इस मामले को लेकर रंगराजन नरसिम्हन नामक व्यक्ति ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

google news

पवित्रता बनाए रखने के लिए पहने उचित पोशाक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट में कुछ दिनों पहले रंगराजन नरसिम्हन नामक व्यक्ति ने मंदिर में एक ड्रेस कोड लागू करने को लेकर याचिका लगाई थी। इस याचिका पर चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की पीठ ने सुनवाई करते हुए कहां की अपनी राय समाज पर नहीं थोप सकते हैं, लेकिन यह बात जरूर है कि श्रद्धालुओं से यह अपेक्षा जरूर की जा सकती है कि मंदिरों को पवित्रता बनाए रखने के लिए उचित पोशाक पहनकर ही प्रवेश करें।

पुरुष धोती कुर्ता, महिला पहने साड़ी सूट

इसके साथ ही मद्रास हाई कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि जिन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है उसमें आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए एक साइन बोर्ड लगाया जाए। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि मंदिरों में प्रवेश करने के लिए पुरुष धोती कुर्ता पहने और महिलाएं साड़ियां सूट पहनकर मंदिर में प्रवेश करेगी ।इसके साथ ही उन्होंने गैर हिंदुओं को मंदिरों में प्रवेश देने पर रोक लगाने की मांग की दी थी।

बहरहाल कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहां की मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए पूजा स्थल में परंपरा के अनुसार ही कपड़े पहने। हालांकि अभी तक कोर्ट ने गैर हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने की मांग पर कोई निर्देश नहीं दिया है। वहीं इससे पहले मदुरै बेंच भी मंदिर में ड्रेस कोड को अनिवार्य करने के निर्देश दे चुकी है।

google news