मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मानसून, 2 दिन बाद फिर सक्रिय हो पश्चिमी विक्षोभ, जानें इन जिलों के हाल

मध्यप्रदेश में आज तापमान में थोड़ी राहत जरूर नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार किसी भी जिले में लू चलने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस बार जून में मानसून दस्तक दे देगा। जिसमें ग्वालियर, दमोह जिले को छोड़कर सभी जिलों में इस बार झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि बीते कुछ दिनों में बढ़ती गर्मी से आम जनता परेशान थी, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। मौसम विभाग ने इस साल 3 महीने जोरदार गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है।

google news

इस जिले में फिर चलेगी लू

दरअसल मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे की बात करें तो दमोह, खंडवा और खरगोन में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो सभी जिलों से ज्यादा है ।वहीं वर्तमान में किसी भी जिले में वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन जम्मू पर चक्रवात के रूप में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रुख बदल गया है जिसकी नमी अरब सागर से आ रही है। जिसका असर सीधा मध्यप्रदेश में पड़ रहा है। ग्वालियर जिले की बात करें तो यहां 16 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं 17 अप्रैल से लू चलने के आसार जताए जा रहे हैं।

इन जिलो में फिर तापमान बढ़ने की संभावना

शुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है जो सिलसिला 3 से 4 दिन तक ऐसे ही चलता रहेगा। वहीं आगामी कुछ दिनों में कहीं-कहीं फिर से लोग चलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि 19 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश में फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। 18 अप्रैल को मध्यप्रदेश में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा जिसके कारण इंदौर सहित मध्य प्रदेश में तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है।

भारतीय मौसम विभाग की माने तो साल 2022 में अच्छी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। जून से ही बारिश अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। वहीं जुलाई में झमाझम बारिश होगी। वहीं मानसून के साथ-साथ बारिश पर ला नीना का असर भी देखने को मिलेगा। इस साल 96 से 104% बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं ग्वालियर और शिवपुरी में 98 फीसद से 99 फ़ीसदी तक बारिश की संभावना है। निवाड़ी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, बुंदेलखंड की बात करें तो यहां 98 फीट तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

google news