लावा कंपनी का ईयरफोन्स खरीदने वालों की बल्ले बल्ले, महज 11 रुपए में खरीद सकते है Lava Probuds N1, जानिए डिटेल्स

इस समय कई लोगों को नया ईयर फोन खरीदने का जुनून बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया ईयर फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका आया है जिससे लावा कंपनी के नेट बैंक की पहली सेल शुरू हो गई है। इसे आप अमेजॉन से 11 रुपए में खरीद सकते हैं। आज हम इस नेटबैंक की पहली सेल के बारे में बता रहे हैं जिस पर कंपनी ने इसे 1499 रुपए की कीमत पर लांच किया था, लेकिन अब इसे बेहद कम कीमत में ऑफर में दिया जा रहा है। आखिर इसमें किस तरह के फीचर्स मिल रहे हैं जानते हैं।

google news

प्रोबुड्स एन 11 वायरलेस इयरफोन लॉन्च

इस समय में ईयरफोन्स कान में लगाकर बाइक चलाना और किसी काम को करना हर किसी को पसंद है ।यहीं कारण है कि अब लोगों में ईयरफोन को खरीदने की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप कोई नया ईयरफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास लावा कंपनी का ईयरफोन खरीदने का सुनहरा मौका है जो कि बेहद आकर्षक कीमत पर बेचा जा रहा है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में लावा प्रोबुड्स एन 11 वायरलेस इयरफोन लॉन्च किया है। इस ब्रांड की माने तो इसमेंलावा प्रोबुड्स एन 11 नेटबैंक में लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

इस ईयरफोन में मिल रहा इतना बैटरी बैकअप

एक खास बात आपको बता देते हैं लावा कंपनी ने एन सीरीज का यह दूसरा ईयर फोन लॉन्च किया है। फरवरी साल 2022 में कंपनी ने लावा प्रोबुड्स एन 13 को लांच किया था ।अब यह 11 जो लॉन्च किया है। इसमें 13 के मुकाबले कई गुना अधिक फंक्शन और फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है इस ईयर फोन स्कोर 42 घंटे की बैटरी बैकअप मिलता है। अगर आप एक बार इसे सिंगल चार्ज करेंगे तो इसके बाद 42 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तारीख तक खरीदने पर मिलेगा फायदा

वहीं इस एअरबड्स की कीमत 1499 रुपए हैं, लेकिन कंपनी सिर्फ 11 रुपए में इसे बेच रही है ।आपकी जानकारी के लिए बता दें 10 सितंबर को अमेजॉन पर इसकी बिक्री उपलब्ध रही जिसमें ग्राहकों को महज 11 रुपए में यह ईयर वर्ड्स बेचे गए। वहीं 999 रुपए में अगर खरीदना है तो 13 सितंबर से 16 सितंबर तक इसकी बिक्री चलती रहेगी ।17 सितंबर से इसके लिए आपको 1499 रुपए देना होंगे ।नेटबैंक पर आपको 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को गाना एप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है कई कलर में यह एअरबड्स उपलब्ध है।

google news