मध्यप्रदेश की इस महिला के जज्बे को सलाम, 20 दिन के बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंचीं प्रियंका, कहीं ये बड़ी बात

कहते हैं यदि आप में कुछ कर गुजरने का जुनून होता है तो परिस्थितियां कभी भी आपके रास्ते में परेशानी का सबब नहीं बन सकती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्वालियर जिले के आंतरी की रहने वाली महिला प्रियंका बघेल ने, जिन्होने शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी और अब वहां पढ़ लिखकर डॉक्टर बनाना चाहती है। शुक्रवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इसका पेपर देने के लिए महिला खुद अपने ​बच्चे को लेकर पहुंचीं और पेपर संपन्न कर वापस लौटी है।

google news

12वीं की पढ़ाई के दौरान गर्भवती हुई प्रियंका

आपको बता दें कि प्रियंका बघेल की दो साल पहले शादी हो गई थी जब वह दसवीं की पढ़ाई कर रहे थी, लेकिन प्रियंका ने अपने आगे पढ़ने का जुनून जिंदा रखा और इसके लिए पहले तो परिवार वालों को मनाया,जब वह 12वीं में पढ़ाई कर रही तो वह गर्भवती हो गई,एग्जाम के ठीक पहले उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया ऐसे में उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगी।

परिवार के लोगों ने प्रियंका का किया पूरा सहयोग

इसको लेकर प्रियंका का कहना है कि उनके परिवार वालों ने उनकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग दिया। दिन में वह घर के कामकाज और बच्चे को संभालती है और रात को वह पढ़ाई करती थी। आज से जब एग्जाम शुरू हुए तो वह अपने पति के साथ स्कूल में एग्जाम देने के लिए जब अपने बच्चे को लेकर पहुँची तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया। स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम देने परेशानी होने पर स्कूल परिसर में उनके पति के रहने की अनुमति प्रदान की ताकि वह बच्चों की देखभाल कर सकें और प्रियंका इत्मिनान से पेपर दे सके।

डॉक्टर बनना चाहती है प्रियंका बघेल

वहीं प्रियंका आगे चलकर डॉक्टर बनकर परिवार और समाज की सेवा करना चाहती है। वहीं पति का भी कहना है कि पत्नी की इच्छा थी कि वह आगे पढ़ाई करे अपनी इसलिय वह उसे पूरा सहयोग कर रहे हैं। प्रियंका बेहद ही सामान्य परिवार से है उनके पति ड्राइवर की नौकरी करते है।

google news