उज्जैन खुदाई में मिला 1 हजार साल पुराना शिव मंदिर का गर्भगृह, पुरातत्व विकास अधिकारी ने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 हजार साल पुराना भगवान शिव का गर्भ गृह मिला है। दरअसल इस समय उज्जैन में भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम खुदाई कर रही है इसमें अभी तक कई मूर्तियां मिल चुकी है इससे पहले बाबा महाकाल की नगरी में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिली है। सोमवार को 1 हजार साल पुरानी शिव मंदिर का गर्व से मिला यहां पुरातत्व 1000 वर्ष प्राचीन मंदिर के शिलालेख स्थापत्य खंड और शिव विष्णु नंदी जलाधारी खंडित अवस्था में निकली है।
पुरात्व अधिकारी ने किया गर्भगृह का सर्वेक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा में खुदाई की जा रही है। इस दौरान कई तरह की मूर्तियां और शिवलिंग मिल चुके हैं। सोमवार को खुदाई के दौरान बाबा महाकाल का 1000 साल पुराना शिव मंदिर का गर्भगृह मिला है। जानकारी के अनुसार इसका सर्वेक्षण पुरातत्व विकास अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र जोधा के निर्देशन में किया गया।
करीब 15 मीटर है मंदिर की लंबाई
इस मामले को लेकर भोपाल पुरातत्व विकास अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र जोधा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है। यह मंदिर 1000 साल पहले काफी बड़ा होता था। अभी तक इसका आधा हिस्सा निकला है। वहीं इसमें खुदाई लगातार की जा रही है। इसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां गर्भगृह काफी साल पुराना लग रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कलमोड़ा में महामारी की तीसरी लहर के अंदेशे के बाद खुदाई का काम बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर भोपाल के पुरातत्व विभाग ने खुदाई का काम शुरू किया है। इससे पहले खुदाई में मंदिर के कई अवशेष कलर्स, आमला, कमल समेत कई चीजें मिल चुकी है इससे पहले पूर्व मुखी शिव मंदिर में पूरा मंदिर दबा मिला था। इस जमीन के अंदर कई रहे दवे जो खुदाई के दौरान निकल सकते हैं।