इंदौर ने फिर रचा कीर्तिमान, अब इस काम में हासिल किया दुनिया में दूसरा स्थान, देखें सूची

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते जा रहा है। एक तरफ इंदौर जहां ट्रैक्टर में नंबर वन आने के साथ ही लगातार एक के बाद एक तमगा हासिल कर रहा है। इस बार इंदौर में स्वच्छता में छक्का लगा दिया। इसके साथ ही डिजिटल होने के साथ ही कई कामों में भी इतिहास रच दिया है। ऐसे में हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें इंदौर ने सर्विलियंस कैमरे के मामले में दुनिया में दूसरा नंबर हासिल किया है।

google news
Indore New Record

इस मामले में इंदौर ने मारी बाजी

सिंगापुर की निजी कंपनी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार इंदौर में प्रति 1000 व्यक्तियों पर कैमरों की डेंटिसिटी 62.52 है। इसलिए इंदौर को दूसरा नंबर हासिल हुआ है। इसके अलावा हैदराबाद 41.52 तीसरे, नई दिल्ली 26.70 चौथे और चेन्नई 24.53 पांचवे नंबर पर काबिज है। इंदौर सभी देशों से सबसे आगे निकलते जा रहा है और हर चीज में अपना नाम भी बना रहा है।

एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने दी ये जानकारी

इंदौर शहर स्वच्छता में छक्का लगा चुका है। इस बार सर्विलियंस कैमरे के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में इंदौर के लिए गर्व की बात यह है। सिंगापुर की जिस कंपनी में सूची जारी की है उसने यह दावा भी किया है कि इंदौर कैमरे घनत्व के मामले में दूसरे नंबर पर आया है। वहीं जौनपुर के एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस ने लगातार सीसीटीवी कैमरे में जोड़ दिया है। ऐसे में अभियान भी चलाया और पब्लिक के ब्लॉक मुख्यालय के सर्वर से जोड़ने का काम भी किया है।

देखें इंदौर की ये सूची

अगर इंदौर के बाद हम सूची को देखें तो पहले नंबर पर ब्रिजिंग है, जहां पर 372.80 प्रतिशत कैमरे लगे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर हैं जहां पर 62.52% कैमरे उपलब्ध है। इसके अलावा हैदराबाद 41.80 दिल्ली 26.70 चेन्नई 24.53 लंदन बैंकॉक निवास स्थान बोल वर्ली इन पेरिस टोरंटो टोक्यो शामिल है।

google news