टेलीकॉम कंपनी ने निकाला गजब का प्लान, 47 रुपये में 90 दिन तक चालू रहेगी सिम, 500 एमएस के साथ मिलेगा ये बेनिफिट
इस समय कई टेलीकॉम कंपनियां शानदार प्लान निकाल रही है। ऐसे में अगर बात एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया की करें तो कई ऐसे सस्ते प्लान पेश किए गए हैं। इन तीनों कंपनियों के अलावा भारत की 2 सरकारी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने अब अपने ग्राहकों को सस्ता प्लान उपलब्ध करवाया है। जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डाटा समेत कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं, लेकिन अब एमटीएनएल ने एक सस्ता प्लान निकाला है।
47 रुपये के प्लान में मिल रहा फायदा
निजी कंपनियां तो कई सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है, लेकिन अब सरकारी कंपनी एमटीएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 47 रुपये वाला प्लान निकाला है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की रहेगी जिसमें काफी बेनिफिट्स मिल रहे हैं। लोगों के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर बैलेंस नहीं डलवाते हैं तो सिंपल आउटगोइंग और इनकमिंग कॉलिंग दोनों बंद हो जाती है। ऐसे में सिम को एक्टिवेट रखना जरूरी हो गया है। ऐसे में एमटीएनएल के इस प्लान में आप सिम को 90 दिनों तक एक्टिवेट रखने के साथ ही इसमें 500 फ्री एसएमएस की सुविधा दी जा रही है ।
दूसरी कंपनी के पास नहीं है ये प्लान
किसी अन्य कंपनी के पास इस तरह का प्लान नहीं है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल के इस प्लान में काफी फायदा मिलेगा। 47 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैधता के साथ काफी फायदा मिल रहा है ।मगर इसके अलावा दूसरी निजी टेलीकॉम कंपनी की बात करें तो उसमें इतना फायदा नहीं मिल रहा है जितना यह कंपनी दे रही है।
रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ बीएसएनएल ने भी अभी तक इस तरह का प्लान नहीं निकाला है। लेकिन एमटीएनएल ने इस प्लान को निकाल कर ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा फायदा पहुंचाया है। इस प्लान में ग्राहकों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। महंगाई के दौर में लोग एक से अधिक सिम रखते हैं, लेकिन एक साथ सभी में रिचार्ज करवाना मुश्किल होता है। ऐसे में यह प्लान इन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।