भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेनों में 2 साल बाद फिर शुरू हुई ये सुविधा ऐसे मिलेगा लाभ

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को अपने घर से चादर और कंबल ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए भारतीय रेलवे ट्रेनों में कंबल की सुविधा फिर से शुरू करने की तैयारी में है। दरअसल कोरोना काल में यात्रियों को मिलने वाले कंबल और चादर की सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन अब फिर से से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेनों में पेंट्रीकार सेवा फिर शुरू कर दी है जिससे यात्रियों को ताजा खाना मिल रहा है।

google news

2 साल बाद फिर मिलेगी चादर-कंबल की सुविधा

दरअसल कोराना काल के दौरान ट्रेनों में चादर और कंबल समेत पेंट्रीकार सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन करीब 2 सालबाद फिर से शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी उपलब्ध कराई है जिसके तहत अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने घर से चादर और कंबल ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

वहीं इसके साथ ही विभिन्न श्रेणी के पात्र पैसेंजरों को किराए में छूट देने की भी जानकारी दी है। वहीं यात्रियों को ​इसका लाभ लेने के लिए आरक्षण करवाना पड़ रहा है, लेकिन मोबाइल नहीं होने की वजह से टीकट बुक करवाने में समस्या उत्पन्न हो रही है।

इन लोगों को किराये में मिलेगी छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने खेल क्षेत्रों समेत विशेष श्रेणी के लोगों के लिए किराए में छूट प्रदान की है। इसके साथ ही कई श्रेणी में पात्रता रखने वाले लोगों के लिए किराए में छूट नहीं दी गई है इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को भी लाभ मिल रहा है। इसका का नुकसान रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है लेकिन यह सुविधा फिर से शुरू की जाएगी और सभी यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

google news