मध्यप्रदेश की स्कूली छात्राओं के लिए बड़ी खबर, पढ़ाई के साथ अब इन्हें मिलेगी ये ट्रेनिंग, इस तारीख से होगी शुरूआत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में अब पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मार्च से प्रदेशभर के शासकीय स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। वहीं स्कूलों में ट्रेनर को 3000 की राशि महीने में दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने अब शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

google news

दरअसल सभी स्कूलों में 20 फरवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हर स्कूलों में सब्जेक्ट के साथ एक पीरियड सेल्फ डिफेंस का भी लगाया जाएगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक बच्चियों से हो रहे अत्याचार को सहने की वजह पलट कर जवाब देने की सामत हो इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने दी स्कूलों को 11 करोड़ की राशि

स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में बताते हुए कहा की महिला ट्रेनर की सूची पुलिस एसपी कार्यालय खेल विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की जाएगी। जिसके तहत स्कूलों में बच्चों को सेल्फ डिफेंस रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22474 स्कूलों को इस प्रशिक्षण के लिए 11 करोड़ से ज्यादा की राशि ​दी गई है। वहीं स्कूलों को डॉक्यूमेंट का काम भी पूरा के निर्देश दिए है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इसके बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें राशि आवंटित कर दी है। इसके साथ ही प्रशिक्षण के कार्यक्रम और बदलाव सहित छात्रों के अनुभव को राज्य शिक्षा केंद्र के पास भेजने की तैयारी कर ली है। बता दें कि अभी तक शिवपुरी 634 गुना 448 ग्वालियर 361 426 मुरैना 490 समेत आदि जिले शामिल थे। इसको लेकर एक प्रतिलिपि और जिम्मेदारी सहायक जिला परियोजना समन्वयक जिला परियोजना समन्वयक और विकास का को सौंपी है।

google news