आईपीएल के घमासान के बीच बुमराह और नीतीश राणा को झटका, बीसीसीआई ने दोनों पर एक्शन लेते हुए सुनाई ये बड़ी सजा

इस समय आईपीएल का मुकाबला रोमांचक हो चला है सभी टीम मैदान में दमदार खेल दिखा रही है। बुधवार को मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के खिलाफ बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल नीतीश राणा और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाए जाते हुए 10% जुर्माना लगाया है।

google news

नीतिश राणा और बुमराह पर हुई कार्रवाई

दरअसल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2012 इसके आचार संहिता तोड़ी है। इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए मैच फीस का 10% जुर्माना ठोका है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पुणे में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा को आईपीएल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इसके लिए उनके खिलाफ मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। वहीं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है।

वहीं दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2020 में आचार संहिता का उल्लंघन करने करने की गलती स्वीकार कर ली है। मैच रेफरी के अंतिम निर्णय के बाद इनके खिलाफ आचार्य संहिता के उल्लंघन करने को लेकर दोषी पाते हुए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। बता दें कि आईपीएल 2022 के 15वे सीजन का 14 वां मैच खेला गया था, लेकिन इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है।

जीत के इंतजार में मुंबई इंडियंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के सीजन में जीत नहीं मिली है। दोनों टीमें जीत के इंतजार में है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार जीत दर्ज करती जा रही है। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। वहीं जवाब में केकेआर की टीम ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया।

google news