IPL 2022 के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब सुपर ओवर से लेकर प्लेइंग इलेवन तक देखने को मिलेंगे यह बदलाव

दुनिया भर के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट जिसे हर वर्ग का इंसान देखना और खेलना काफी ज्यादा पसंद करता है। बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर खेल की गरिमा को बनाए रखने के लिए इनके नियमों में भी लगातार बदलाव किए जाते हैं हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ नियमों को बदला गया था। ऐसे में खबर आ रही है कि क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल के 15वें सत्र में क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

google news

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 इसी महीने से शुभारंभ होना है। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही आईपीएल 2022 के नियमों में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि इसमें सुपर ओवर से लेकर प्लेइंग इलेवन तक सब कुछ काफी अलग देखने को मिलने वाला है। इतना ही नहीं दोनों टीमों के लिए रामबाण कहे जाने वाला डीआरएस भी इस बार दोनों टीमों को पहले से ज्यादा दिया जाएगा। जिससे मैच में और ज्यादा रोमांच पैदा होता हुआ दिखाई देने वाला है।

DRS में बदलाव

आईपीएल के नए सत्र में डीआरएस को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है जहां पहले टीम को एक ही डीआरएस उपयोग करने का मौका मिलता था लेकिन अब से दो डीआरएस देखने को मिलने वाले हैं इसके अनुसार पूरे मैच के दौरान चार डीआरएस का उपयोग किया जा सकेगा। इस बदलाव से मैच में काफी रोमांच पैदा होता हुआ भी दिखाई देने वाला है।

कैच नियमों में हुआ बदलाव

आईपीएल के 15 वें सत्र में कैच नियमों को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें कि हाल ही में इंटरनेशनल मैचों में भी कैच के नियम में काफी बदलाव किया गया है। जिसे अब आईपीएल के मैचों में भी लागू कर दिया गया है। दरअसल, हाल ही में MCC मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा कैच को लेकर जो बदलाव किया गया है उसके अनुसार जो भी नया बल्लेबाज मैदान पर आएगा उसे सीधे स्ट्राइक लेना होगी। जबकि पहले ऐसा नहीं हुआ करता था। छोर बदलने के बाद नया खिलाड़ी नॉन स्ट्राइक पर भी रह जाता था।

google news

प्लेइंग इलेवन को लेकर ये हुए बदलाव

नए नियमों के अनुसार यदि अब किसी टीम को कोविड-19 के चलते अपने प्लेइंग इलेवन को तैयार करने में समस्या हो रही है जिसकी वजह से उन्हें मैच खेलने में कोई समस्या हो रही है। तो इस मैच को आगे बढ़ाया जा सकता है। बाद में इस मैच को करवाया जाएगा और यदि उस दौरान भी मैच नहीं होता है तो इसका फैसला समिति द्वारा लिया जाएगा।

टाई ब्रेकर मुकाबलों के भी बदले नियम

बता दें कि अब तक आपने देखा होगा कि यदि कोई भी टीम सामने वाली टीम के बराबर ही रन बनाती है तो इसके लिए सुपर ओवर फेंका जाता है। उसके बाद ही जीत का फैसला होता है। लेकिन अब इस नियम में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। दरअसल, प्लेआफ और फाइनल मुकाबलों को लेकर नियम बनाए गए हैं अब इसका फैसला सुपर ओवर पर नहीं होगा जबकि टीमों द्वारा किए गए प्रदर्शन के अनुसार होगा।