IPL में गरजा मध्यप्रदेश के इंदौर का लाल रजत पाटीदार, खेली नाबाद 112 रनों की पारी, जानें करियर

आईपीएल का रोमांचक मुकाबला अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं बाकी की टीम अब लगातार अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाने का प्रयास कर रही है। इसी बीच आईपीएल में इंदौर का एक खिलाड़ी चमक गया है। चमकने का मतलब यह है कि इंदौर शहर का इस खिलाड़ी ने गौरव बढ़ाया है। दरअसल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इंदौर के रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद शतकीय की पारी खेली है। ऐसा कर वहां एकमात्र इंदौर के खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं पूरी आरसीबी टीम की बात करें तो 4 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए है।

google news

रजत ने पूरी टीम का संभाला जिम्मा

दरअसल बुधवार को गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में रजत ने पूरी पारी का जिम्मा संभाले रखा। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस का विकेट जल्दी गिरने के बाद मैदान पर फर्स्ट डाउन बेटर के तौर पर रजत ने कदम रखा। इसके बाद उन्होंने पूरी टीम को संभाला और खुलकर शाट लगाते नजर आए। उन्होंने 28 गेंद में 7 चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्कोर 70 रन तक पहुंच गया, लेकिन तभी विराट रन गति तेज करने की फिराक में आउट हो गए।

54 गेंद में खेली नाबाद 112 रनों की पारी

इस दौरान आरसीबी की टीम मुश्किल में पहुंच गई थी, लेकिन इसके बावजूद रजत पाटीदार मैदान पर जमे रहे और धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे इसके बाद जो उन्होंने किया वहां काबिले तारीफ था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 54 गेंद पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली है। उन्होंने ऐसी यादगार पारी खेली जो कि अब काफी दिनों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने एन वक्त पर आकर मुश्किल में जा चुकी आरसीबी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई है। 49 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने सेंचुरी पूरी की और टीम को बड़े स्कोर तक लेकर पहुंचे।

बीच सत्र में शामिल हुए रजत पाटीदार

वहीं मैच के बाद रजत पाटीदार के पिता मनोहर पाटीदार और मां रेखा ने अपने बेटे के इस प्रदर्शन के बाद काफी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले लगा कि वहां बड़ी पारी खेलेगा। मगर शतक लगा देगा ऐसा कभी नहीं सोचा था वहां 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं ।उसे बचपन से क्रिकेट खेलते हुए देख रहे हैं। इसलिए उसे कभी देखकर नर्वस नहीं होते हैं। इंदौर के आवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजत के तारीफ सभी ने की लेकिन हैरानी की बात यह है कि आप सभी की पहली पसंद नहीं थे। लवणी सिसोदिया के चोटिल होने पर बीच सत्र में उन्हें 2000000 रुपए में आरसीबी ने टीम में शामिल किया।

google news