भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने रचाई शादी, समुद्र किनारे एक होटल में लिए अग्नि के साथ फेरे, देखें तस्वीरें

टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर ने शादी रचा ली है। दरअसल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड इशानी जोहरी के साथ गुपचुप तरीके से सात फेरे लिए है। बताया जा रहा है कि इन्होंने गोवा में एक बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में सात फेरे लेकर एक दूसरे से सात जन्मों का साथ मांगा है। इन दोनों की सगाई 2019 में हो गई थी जिसके बाद इन्होंने शादी का फैसला किया था और अब यह 12 मार्च को शादी का रिसेप्शन देंगे जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचने का अनुमान है।

google news

इस जगह इन्होंने रचाई शादी

दरअसल राहुल चाहर ने इशानी जोहर से 2019 में सगाई की थी इसके बाद उन्होंने 9 मार्च को गोवा के बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में सात फेरे लिए राहुल चाहर लेग स्पिनर गेंदबाज है तो वहीं उनकी पत्नी इशानी जोहर एक फैशन डिजाइनर का काम करती है। इन दोनों के बीच कई सालों से रिलेशनशिप चल रहा था। आखिरकार उन्होंने एक दूसरे से शादी कर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया है।

दरअसल गोवा में एक समुद्र के किनारे होटल में राहुल और इशानी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और अग्नि के सात फेरे लेने के साथ शादी की सारी रस्में निभाई। इस दौरान वहां काफी खुश नजर आ रहे थे जिसमें राहुल चाहर क्रीम कलर कि शेरवानी पहने के साथ ही सिर पर सेहरा बंधे हुए थे। वहीं इशानी जोहर हल्के ब्लू कलर का लहंगा पहनी हुई नजर आ रही थी।

12 मार्च को आगरा में देंगे रिसेप्शन

गोवा में राहुल चाहर ने सात फेरे लिए हैं अब आगरा के सितारा होटल में 12 मार्च को शादी का रिसेप्शन देंगे। इसमें कई क्रिकेटरों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 22 साल के राहुल चाहर ने टीम इंडिया के लिए 6 20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक वनडे मैच खेला था जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके थे। वहीं राहुल चाहर की वजह से यूज़वेंद्र चहल को 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इनके खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर युजवेंद्र चहल को वापस ले लिया गया था।

google news

पंजाब किंग की तरफ से खेलेंगे आईपीएल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन में अब राहुल चाहर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब किंग्स ने इस बार इन्हें 5 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे लेकिन इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस ने खेलने का मौका नहीं दिया है।