कश्मीर में फल बेचने वाले के बेटे ने आईपीएल में दिखाया कमाल, अब बना दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज

आईपीएल का मुकाबला इस समय रोमांचक हो चला है लगातार आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह हो गया है कि अब कप्तान रोहित शर्मा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा नाम सुनाई दे रहा है तो वह है भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का, जिन्हें अभी तक भारतीय टीम में जगह तो नहीं मिली है, लेकिन आईपीएल में सनराइज हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इमरान मलिक की रफ्तार ने पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा है। कश्मीर की वादियों से निकला यह युवा गेंदबाज भारत का भविष्य बनने वाला है। आने वाले समय में उमरान को अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलते हुए देखा जाएगा।

google news

कश्मीर की वादियों से निकला यह तेज गेंदबाज

जिस तेज गेंदबाज उमरान मलिक की हम बात कर रहे हैं वहां जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। इनकी लगातार 150 किलोमीटर पर हौर के ऊपर की गेंदबाजी ने लोगों को दीवाना बना रखा है। यहां दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जा रहे हैं। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की बात करें तो यह खिलाड़ी 8 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। वहीं अब बहुत जल्द यह जो युजवेंद्र के बाद दूसरे नंबर पर आ सकते हैं, जिन्हें पर्पल कैप मिल सकता है। हालांकि इमरान मलिक जैसा गेंदबाज हर समय देखने को नहीं मिलता है। सालों में कभी ऐसा मौका आता है जब ऐसा गेंदबाज आईपीएल में नजर आता है।

अंतरराष्ट्रीय टीम में नहीं किया डेब्यू

इमरान मलिक अभी तक आईपीएल खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया टीम में सिलेक्ट किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया, लेकिन आईपीएल में इनकी गेंदबाजी को देखकर बड़े-बड़े गेंदबाज भी हैरान रह गए हैं। इनकी धमाकेदार गेंदबाजी के आगे खतरनाक बल्लेबाज भी थर्रा रहे हैं। वहीं इनकी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद शमी भी पीछे पड़ रहे हैं। अपनी धाकड़ गेंदबाजी के बाद उमरान मलिक ने सिलेक्टर का ध्यान खींच लिया है। अब ऐसा लग रहा है कि आगामी समय में होने वाले साउथ अफ्रीका सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

आज भी पिता ठेले पर बेचते हैं फल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमरान मलिक के पिता आज भी ठेले पर फलों की दुकान लगाते हैं। इनके पिता अब्दुल रशीद है इसकी वजह से जब वहां बाजार में फलों का ठेला लगाते हैं तो लोग उनकी इज्जत भी करते हैं, क्योंकि उनका बेटा आईपीएल में खेल रहा है और आगामी समय में उमरान को वहां भारत के लिए विश्व कप खेलते हुए देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि उमरान बचपन से ही अपने ग्रुप के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे और आगामी समय में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाएंगे।

google news